scorecardresearch
 

AUS vs SA, Champions Trophy: बारिश बनी विलेन... रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका मुकाबला, जानिए सेमीफाइनल समीकरण

AUS vs SA, ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में मंगलवार (25 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होना था. मगर बारिश के कारण यह मैच पूरी तरह धुल गया. बगैर कोई बॉल कराए इस मैच को रद्द कर दिया गया.

Advertisement
X
रावलपिंडी स्टेडियम.
रावलपिंडी स्टेडियम.

AUS vs SA, ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में मंगलवार (25 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होना था. मगर बारिश के कारण यह मैच पूरी तरह धुल गया. बगैर कोई बॉल कराए इस मैच को रद्द कर दिया गया.

Advertisement

बता दें कि ग्रुप-ए से सेमीफाइनल की 2 टीमें तय हो गई हैं.  भारतीय टीम और न्यूजीलैंड ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. जबकि मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. दूसरी ओर ग्रुप-बी में यह मुकाबला बारिश के कारण धुलने से सेमीफाइनल का समीकरण थोड़ा गड़बड़ा गया है.

इंग्लैंड और अफ्रीका के लिए करो या मरो

मैच रद्द होने से दोनों टीमों साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को 1-1 अंक मिला. इस तरह दोनों टीमों के बराबर 3-3 पॉइंट्स हो गए हैं. बेहतर नेट रनरेट 2.140 के साथ अफ्रीकी टीम अपने ग्रुप-बी में टॉप पर है. जबकि दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया का नेट रनरेट 0.475 का है.

इसके बाद इंग्लैंड और अफगानिस्तान हैं. दोनों ने अब तक 1-1 मैच खेला और दोनों में उन्हें हार मिली है. इस मैच के रद्द होने से ऑस्ट्रेलिया टीम को थोड़ा फायदा हुआ है. जबकि इंग्लैंड और अफ्रीका के लिए करो या मरो की स्थिति बन गई है.

Advertisement

आइए जानते हैं ग्रुप-बी में कैसा है सेमीफाइनल का समीकरण...

- ऑस्ट्रेलिया को अब ग्रुप में अपना आखिरी मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. यह मैच जीतते ही कंगारु टीम के 5 अंक होंगे और वो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी.
- दूसरी ओर अफ्रीका को अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. यह उसके लिए करो या मरो वाला होने वाला है. अफ्रीका को यह मैच हर हाल में जीतना होगा.
- इंग्लैंड टीम को अभी 2 मैच खेलने हैं. अगला मैच अफगानिस्तान से होगा. फिर अफ्रीका से टक्कर होगी. इंग्लिश टीम यदि यह दोनों मैच जीतती है और कंगारू टीम भी आखिरी मैच जीत लेती है, तो अफ्रीका बाहर हो जाएगी.
- अफ्रीका के पास बस एक ही रास्ता है कि वो दुआ करे कि अफगानिस्तान अपने अगले 2 मैचों में से किसी एक में ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड को हरा दे. यदि अफगानिस्तान ये दोनों ही मैच जीत लेता है, तो वो सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगा. साथ ही अफ्रीका भी इंग्लैंड से हारकर भी क्वालिफाई कर लेगा.

चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका के स्क्वॉड:

ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरॉन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जाम्पा.

Advertisement

साउथ अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन डर डुसेन.

Live TV

Advertisement
Advertisement