साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को पांच रन से पराजित किया था. साउथ अफ्रीकी टीम की नजरें पहली बार खिताब जीतकर इतिहास बनाने पर थीं, जो संभव नहीं हो पाया. ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरी एवं कुल मिलाकर छठी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 156 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली. वहीं एश्ले गार्डनर ने 29 और एलिसा हीली ने 18 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका की ओर से मारिजाने कैप और शबनम इस्माइल ने दो-दो विकेट चटकाए थे. मूनी प्लेयर ऑफ द मैच रहीं. ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत- 2010, 2012, 2014, 2018, 2020, 2023.
The winning moment 🤩#AUSvSA | #T20WorldCup | #TurnItUp pic.twitter.com/UzcgkAQ1he
— ICC (@ICC) February 26, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार खिताब जीता है. ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 157 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह छह विकेट पर 137 रन ही बना पाई. साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर लौरा वोलवार्ड ने 48 गेंदों पर 61 रन बनाए जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे. बाकी की बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं. ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शूट, एश्ले गार्डनर, जेस जोनासेन और डार्सी ब्राउन को एक-एक विकेट मिला.
Australia complete the second hat-trick of ICC Women's #T20WorldCup titles 🔥
— ICC (@ICC) February 26, 2023
WHAT A TEAM!#AUSvSA | #TurnItUp pic.twitter.com/wZTePUmRSr
साउथ अफ्रीका के छह विकेट गिर चुके हैं. पहले जेस जोनासेन ने क्लो ट्रायोन को बोल्ड कर दिया. फिर ए. बॉस रन आउट हो गईं. ट्रायोन ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए. वहीं बॉस ने एक रनों का योगदान दिया. 18 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर छह विकेट पर 122 रन है.
लौरा वोलवार्ड पवेलियन लौट गई हैं. वोलवार्ड को मेगन शूट ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. वोलवार्ड ने 48 गेंदों पर 61 रन बनाए जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे. साउथ अफ्रीका का स्कोर 17 ओवरों के बाद चार विकेट पर 114 रन है. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 18 गेंदों पर 43 रनों की दरकार है.
लौरा वोलवार्ड ने साउथ अफ्रीका की मैच में वापसी कराई है. वोलवार्ड ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वोलवार्ड ने 43 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे. अब साउथ अफ्रीका को 30 गेंदों पर 59 रनों की जरूरत है.
13 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है और साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 73 रन है. लौरा वोलवार्ड 41 और क्लो ट्रायोन 5 रन बनाकर खेल रही हैं. साउथ अफ्रीका को 7 ओवरों में 84 रनों की आवश्यकता है जो मुश्किल दिख रहा है.
साउथ अफ्रीका का स्कोर 6.1 ओवर के बाद एक विकेट पर 26 रन है. लौरा वोलवार्ड 11 और मारिजाने कैप चार रन बनाकर खेल रही हैं. टी. ब्रिट्स आउट होने वाली पहली प्लेयर थीं. ब्रिट्स को डार्सी ब्राउन ने ताहलिया मैक्ग्रा के हाथों कैच आउट कराया. ब्रिट्स ने 10 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 157 रनों का टारगेट दिया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेथ मूनी ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली. इस दौरान मूनी ने 53 गेंदों का सामना किया और नौ चौके के अलावा एक छक्का लगाया. वहीं एश्ले गार्डनर ने 29 और एलिसा हीली ने 18 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका की ओर से मारिजाने कैप और शबनम इस्माइल ने दो-दो विकेट चटकाए.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथा झटका लगा है. मेग लैनिंग 10 रन बनाकर आउट हो गई हैं. लैनिंग को मारिजाने कैप ने क्लो ट्रायोन के हाथों कैच आउट कराया. 17.1 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 122 रन है. बेथ मूनी 49 और एलिसा पेरी 0 रन पर खेल रही हैं.
13 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 92 रन है. बेथ मूनी 38 और ग्रेस हैरिस 2 रन पर खेल रही हैं. एश्ले गार्डनर आउट होने वाली आखिरी प्लेयर थीं जिन्हें क्लो ट्रायोन ने चलता किया था. गार्डनर ने 29 रनों की पारी खेली थी.
10 ओवरों का खेल हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने इस समय तक एक विकेट पर 73 रन बना लिए हैं. एश्ले गार्डनर 27 और बेथ मूनी 25 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों खिलाड़ियों ने 37 रनों की पार्टनरशिप कर ली है. साउथ अफ्रीका को विकेट्स की सख्त दरकार है.
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लग चुका है. एलिसा हीली को मारिजाने कैप ने आउट कर दिया है. हीली का कैच नादिन क्लर्क ने पकड़ा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच ओवर्स के बाद एक विकेट पर 36 रन है. बेथ मूनी 15 और एश्ले गार्डनर 0 रन पर खेल रही हैं.
Alyssa Healy is gone but Australia have made a controlled start.
— ICC (@ICC) February 26, 2023
They’ve reached 36/1 at the end of the Powerplay.
Follow LIVE 📝: https://t.co/NrevRpoq5C#AUSvSA | #T20WorldCup | #TurnItUp pic.twitter.com/tuTqmNq5tC
चार ओवर्स की समाप्ति हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत करते हुए बगैर किसी नुकसान के 25 रन बना लिए हैं. एलिसा हीली 13 और बेथ मूनी 10 रन बनाकर खेल रही हैं. साउथ अफ्रीका को पहले विकेट की तलाश है.
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): लौरा वोलवार्ड, तजमिन ब्रिट्स, मारिजाने कैप, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लर्क, सुने लुस (कप्तान), एनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), शबनम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एश्ले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसा पेरी, ताहलिया मैक्ग्रा, जॉर्जिया वैयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन.
फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Australia have won the toss 🪙
— ICC (@ICC) February 26, 2023
Captain Meg Lanning opts to bat first in the final 🏏
Follow LIVE 📝: https://t.co/NrevRpoq5C#AUSvSA | #T20WorldCup | #TurnItUp pic.twitter.com/oYbmrSz5iN