scorecardresearch
 
Advertisement

AUS vs SA Women's T20 World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, साउथ अफ्रीका का सपना टूटा

aajtak.in | केपटाउन | 26 फरवरी 2023, 9:46 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. केपटाउन में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 19 रन से पराजित किया. ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार यह खिताब जीता है. ऑस्ट्रेलिया की जीत में बेथ मूनी ने अहम भूमिका निभाई.

AUS Team AUS Team

हाइलाइट्स

  • महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मैच
  • ऑस्ट्रेलिया ने SA को 19 रन से हराया
  • ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता खिताब
  • बेथ मूनी ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली

साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को पांच रन से पराजित किया था. साउथ अफ्रीकी टीम की नजरें पहली बार खिताब जीतकर इतिहास बनाने पर थीं, जो संभव नहीं हो पाया. ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरी एवं कुल मिलाकर छठी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.

9:42 PM (2 वर्ष पहले)

बेथ मूनी रहीं स्टार

Posted by :- Anurag Jha

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 156 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली. वहीं एश्ले गार्डनर ने 29 और एलिसा हीली ने 18 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका की ओर से मारिजाने कैप और शबनम इस्माइल ने दो-दो विकेट चटकाए थे. मूनी प्लेयर ऑफ द मैच रहीं. ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत- 2010, 2012, 2014, 2018, 2020, 2023.

9:35 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया ने जीता खिताब

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार खिताब जीता है. ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 157 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह छह विकेट पर 137 रन ही बना पाई. साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर लौरा वोलवार्ड ने 48 गेंदों पर 61 रन बनाए जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे. बाकी की बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं. ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शूट, एश्ले गार्डनर, जेस जोनासेन और डार्सी ब्राउन को एक-एक विकेट मिला.

9:27 PM (2 वर्ष पहले)

साउथ अफ्रीका हार की ओर

Posted by :- Anurag Jha

साउथ अफ्रीका के छह विकेट गिर चुके हैं. पहले जेस जोनासेन ने क्लो ट्रायोन को बोल्ड कर दिया. फिर ए. बॉस रन आउट हो गईं. ट्रायोन ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए. वहीं बॉस ने एक रनों का योगदान दिया. 18 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर छह विकेट पर 122 रन है.

9:21 PM (2 वर्ष पहले)

वोलवार्ड का विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

लौरा वोलवार्ड पवेलियन लौट गई हैं. वोलवार्ड को मेगन शूट ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. वोलवार्ड ने 48 गेंदों पर 61 रन बनाए जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे. साउथ अफ्रीका का स्कोर 17 ओवरों के बाद चार विकेट पर 114 रन है. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए  18 गेंदों पर 43 रनों की दरकार है.

Advertisement
9:11 PM (2 वर्ष पहले)

वोलवार्ड का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

लौरा वोलवार्ड ने साउथ अफ्रीका की मैच में वापसी कराई है. वोलवार्ड ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वोलवार्ड ने 43 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे. अब साउथ अफ्रीका को 30 गेंदों पर 59 रनों की जरूरत है.

9:05 PM (2 वर्ष पहले)

साउथ अफ्रीका की हालत खराब

Posted by :- Anurag Jha

13 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है और साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 73 रन है. लौरा वोलवार्ड 41 और क्लो ट्रायोन 5 रन बनाकर खेल रही हैं. साउथ अफ्रीका को 7 ओवरों में 84 रनों की आवश्यकता है जो मुश्किल दिख रहा है.

8:37 PM (2 वर्ष पहले)

साउथ अफ्रीक का स्कोर- 26/1

Posted by :- Anurag Jha

साउथ अफ्रीका का स्कोर 6.1 ओवर के बाद एक विकेट पर 26 रन है. लौरा वोलवार्ड 11 और मारिजाने कैप चार रन बनाकर खेल रही हैं. टी. ब्रिट्स आउट होने वाली पहली प्लेयर थीं. ब्रिट्स को डार्सी ब्राउन ने ताहलिया मैक्ग्रा के हाथों कैच आउट कराया. ब्रिट्स ने 10 रन बनाए.

8:06 PM (2 वर्ष पहले)

साउथ अफ्रीका को 157 रन का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 157 रनों का टारगेट दिया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेथ मूनी ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली. इस दौरान मूनी ने 53 गेंदों का सामना किया और नौ चौके के अलावा एक छक्का लगाया. वहीं एश्ले गार्डनर ने 29 और एलिसा हीली ने 18 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका की ओर से मारिजाने कैप और शबनम इस्माइल ने दो-दो विकेट चटकाए.

7:47 PM (2 वर्ष पहले)

लैनिंग हुईं आउट

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथा झटका लगा है. मेग लैनिंग 10 रन बनाकर आउट हो गई हैं. लैनिंग को मारिजाने कैप ने क्लो ट्रायोन के हाथों कैच आउट कराया. 17.1 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 122 रन है. बेथ मूनी 49 और एलिसा पेरी 0 रन पर खेल रही हैं.

Advertisement
7:31 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 92/2

Posted by :- Anurag Jha

13 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 92 रन है. बेथ मूनी 38 और ग्रेस हैरिस 2 रन पर खेल रही हैं. एश्ले गार्डनर आउट होने वाली आखिरी प्लेयर थीं जिन्हें क्लो ट्रायोन ने चलता किया था. गार्डनर ने 29 रनों की पारी खेली थी.

7:15 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 73/1

Posted by :- Anurag Jha

10 ओवरों का खेल हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने इस समय तक एक विकेट पर 73 रन बना लिए हैं. एश्ले गार्डनर 27 और बेथ मूनी 25 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों खिलाड़ियों ने 37 रनों की पार्टनरशिप कर ली है. साउथ अफ्रीका को विकेट्स की सख्त दरकार है.

6:56 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लग चुका है. एलिसा हीली को मारिजाने कैप ने आउट कर दिया है. हीली का कैच नादिन क्लर्क ने पकड़ा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच ओवर्स के बाद एक विकेट पर 36 रन है. बेथ मूनी 15 और एश्ले गार्डनर 0 रन पर खेल रही हैं.

6:49 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 25/0

Posted by :- Anurag Jha

चार ओवर्स की समाप्ति हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत करते हुए बगैर किसी नुकसान के 25 रन बना लिए हैं. एलिसा हीली 13 और बेथ मूनी 10 रन बनाकर खेल रही हैं. साउथ अफ्रीका को पहले विकेट की तलाश है.

6:16 PM (2 वर्ष पहले)

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): लौरा वोलवार्ड, तजमिन ब्रिट्स, मारिजाने कैप, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लर्क, सुने लुस (कप्तान), एनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), शबनम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा.

Advertisement
6:15 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एश्ले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसा पेरी, ताहलिया मैक्ग्रा, जॉर्जिया वैयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन.

6:12 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया की पहले बैटिंग

Posted by :- Anurag Jha

फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Advertisement
Advertisement