ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया. 26 फरवरी (रविवार) को केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर आयोजित फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 19 रनों से शिकस्त दी. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत में बेथ मूनी ने अहम रोल निभाया. बेथ मूनी ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खिताब जीतकर साबित कर दिया है कि वूमेन्स क्रिकेट में उसकी बादशाहत को चुनौती देना मुश्किल है. ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरी एवं कुल मिलाकर छठी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 2010, 2012, 2014, 2018 और 2020 में भी टी20 चैम्पियन बनी थी.
ऑस्ट्रेलिया का 13वां विश्व कप टाइटल
देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने कुल मिलाकर 13वीं बार वर्ल्ड कप खिताब जीता है. कंगारू टीम सात बार वनडे वर्ल्ड कप का भी टाइटल जीत चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने 1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013 और 2022 में वनडे वर्ल्ड कप जीता है. आईसीसी वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप के अबतक कुल आठ संस्करण हो चुके हैं जिसमें छह बार ऑस्ट्रेलियाई टीम विजेता बनी है. महिला वनडे विश्व कप की बात करें तो 12 बार इसका आयोजन हो चुका है जिसमें सात मौके पर कंगारुओं ने बाजी मारी.
क्लिक करें- साउथ अफ्रीका को हरा T-20 चैम्पियन बना ऑस्ट्रेलिया, बेथ मूनी के बाद गेंदबाजों ने भी दिखाया दम
इंग्लैंड के नाम पांच विश्व कप खिताब
यानी दोनों प्रारूपों (वनडे और टी20) को मिलाकर कुल 20 बार महिला वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ है, जिसमें केवल सात मौका ऐसा आया जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताब नहीं जीत पाई. इन सात में से पांच बार इंग्लैंड ने टाइटल जीता, वहीं वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड ने एक-एक बार विश्व कप अपने नाम किया था. भारतीय टीम को अब भी खिताब का इंतजार है. हालांकि वह तीन बार वर्ल्ड कप (2005, 2017,2020) के फाइनल में पहुंचने में जरूर कामयाब रह चुकी है.
वूमेन्स ओडीआई वर्ल्ड कप के विजेता:
1. 1973 इंग्लैंड, रनरअप- ऑस्ट्रेलिया
2. 1978 ऑस्ट्रेलिया, रनरअप- इंग्लैंड
3. 1982 ऑस्ट्रेलिया, रनरअप- इंग्लैंड
4. 1988 ऑस्ट्रेलिया, रनरअप- इंग्लैंड
5. 1993 इंग्लैंड, रनरअप- न्यूजीलैंड
6. 1997 ऑस्ट्रेलिया, रनरअप- न्यूजीलैंड
7. 2000 न्यूजीलैंड, रनरअप- ऑस्ट्रेलिया
8. 2005 ऑस्ट्रेलिया, रनरअप- भारत
9. 2009 इंग्लैंड, रनरअप- न्यूजीलैंड
10. 2013 ऑस्ट्रेलिया, रनरअप- वेस्टइंडीज
11. 2017 इंग्लैंड, रनरअप- भारत
12. 2022 ऑस्ट्रेलिया, रनरअप- इंग्लैंड
क्लिक करें- हरमनप्रीत कौर के रनआउट को लेकर मचा बवाल, एलिसा हीली ने भारतीय कप्तान पर कसा तंज
वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप के विजेता:
1. 2009 इंग्लैंड,रनरअप-न्यूजीलैंड
2. 2010 ऑस्ट्रेलिया, रनरअप- न्यूजीलैंड
3. 2012 ऑस्ट्रेलिया, रनरअप- इंगलैंड
4. 2014 ऑस्ट्रेलिया, रनरअप- इंगलैंड
5. 2016 वेस्टइंडीज, रनरअप- ऑस्ट्रेलिया
6. 2018 ऑस्ट्रेलिया, रनरअप- इंगलैंड
7. 2020 ऑस्ट्रेलिया, रनरअप- भारत
8. 2023 ऑस्ट्रेलिया, रनरअप- साउथ अफ्रीका
मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 156 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ओपनर बेथ मूनी ने जहां नाबाद 74 रनों की पारी खेली. वहीं एश्ले गार्डनर ने 29 और विकेटकीपर एलिसा हीली ने 18 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका की ओर से मारिजाने कैप और शबनम इस्माइल ने दो-दो विकेट चटकाए. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम छह विकेट पर 137 रन ही बना पाई. साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर लौरा वोलवार्ड ने 48 गेंदों पर 61 रन बनाए जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शूट, एश्ले गार्डनर, जेस जोनासेन और डार्सी ब्राउन ने एक-एक विकेट हासिल किया.
मेग लैनिंग ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने पांचवीं बार बतौर कप्तान आईसीसी खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ ही मेग लैनिंग सबसे ज्यादा बार आईसीसी खिताब जीतने वाली कप्तान बन गई हैं. मेग लैनिंग ने हमवतन रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने अपनी कप्तानी में चार आईसीसी खिताब हासिल किए थे. भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी तीन खिताब के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर फिसल गए हैं. लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल भी जीता था.