IND vs AUS Women's World Cup: ICC वुमन्स वर्ल्ड कप में शनिवार को भारतीय टीम को करारी हार झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मैच जीत लिया और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. यह मैच शुरू से ही ऑस्ट्रेलिया ने एक तरफा कर रखा था, लेकिन आखिर में रोमांचक मोड़ पर आ गया था.
आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 8 रन की जरूरत थी. उसके पास 6 विकेट मौजूद थे. ऐसे में भारतीय कप्तान मिताली राज ने यह जिम्मेदारी भरा अहम ओवर अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को दिया, लेकिन कप्तान की उम्मीद बेमानी रही.
मूनी ने इस तरह पक्का किया सेमीफाइनल का टिकट
झूलन के ओवर की पहली ही बॉल पर बेथ मूनी ने चौका जड़ दिया. दूसरी बॉल पर मूनी ने मिसफील्डिंग का फायदा उठाया और दो रन दौड़ लिए. बेथ मूनी ने आखिरी बॉल तक मैच जाने ही नहीं दिया और तीसरी बॉल पर चौका जड़कर जीत पक्की कर ली. मूनी ने इसी के साथ टीम को सेमीफाइनल का टिकट भी दिला दिया.
Australia complete the highest successful run-chase in ICC Women’s @cricketworldcup history 🎉 pic.twitter.com/9Cv2JLGja5
— ICC (@ICC) March 19, 2022
वहीं, दूसरी ओर इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की 5 मैच में यह तीसरी हार है. अब भारतीय टीम की सेमीफाइनल की राह और भी ज्यादा मुश्किल हो गई है. कह सकते हैं कि बाहर होने की पूरी संभावना है.
इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता मैच
मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 277 रन बनाए. कप्तान मिताली राज ने 68 और यास्तिका भाटिया ने 59 रन की पारी खेली. आखिर में हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 57 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट गंवाकर 280 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कप्तान मेग लेनिंग ने 97 रन की पारी खेली. शतक के करीब आकर कैच आउट हो गईं. उनके अलावा विकेटकीपर एलिसा हीली ने ताबड़तोड़ 72 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए पूजा वस्त्राकर ने 2 विकेट झटके. मेघना सिंह और स्नेह राणा ने 1-1 सफलता हासिल की.