ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज कोरोना वायरस महामारी के कारण दोनों बोर्ड की सहमति से स्थगित कर दी गई. तीन मैचों की सीरीज अगस्त में खेली जानी थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में कोरोना महामारी के नए मामले सामने आ रहे हैं.
Together with Zimbabwe Cricket, we've agreed to postpone the ODI series scheduled to be played in Australia in August.
Read all the info here: https://t.co/bUV937J4vU pic.twitter.com/MPkw6c6RTO
— Cricket Australia (@CricketAus) June 30, 2020
ऑस्ट्रेलिया में 7500 से अधिक लोग संक्रमित हैं, जबकि उनमें से 7000 ठीक हो चुके हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा,‘दोनों बोर्ड ने मिलकर सीरीज स्थगित करने का फैसला लिया है. सभी विकल्पों पर विचार करने के बाद खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों और स्टाफ की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया.’
ECB का ऐलान- 1 अगस्त से खेली जाएगी इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप
ऑस्ट्रेलिया में दूसरे देश से आने वाले लोगों को 14 दिनों के पृथकवास में रहना अनिवार्य है. जिम्बाब्वे की टीम आखिरी बार 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई थी.