विक्टोरिया में एक क्लब मैच में एक बैट्समैन ने फिलिप ह्यूज को अपने ही तरीके से श्रद्धांजलि दी. उसने एक बरसों पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका छोड़ दिया.
बालारेट क्लब टीम हाडन के कप्तान शॉन मैकआर्थर उस समय 220 रन पर खेल रहे थे और स्थानीय प्रतिद्वंद्वी वीआरआई डेलाकोंबे के खिलाफ मैच में क्लब का सर्वकालिक बल्लेबाजी रिकार्ड तोड़ने के करीब थे तभी उन्होंने रिटायर होने का फैसला किया. रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें केवल 11 रनों की जरूरत थी. उनके साथी खिलाड़ी इस फैसले से अवाक रह गए लेकिन स्कोरबोर्ड देखने के बाद उन्हें अपने कप्तान के फैसले का कारण समझ में आया.
स्कोरबोर्ड पर उस समय क्लब का स्कोर 408 रन था जो ऑस्ट्रेलिया के लिये ह्यूज का टेस्ट नंबर था. साथ ही तब 63 ओवर फेंके जा चुके थे. जब ह्यूज को सीन एबॉट का बाउंसर लगा था तो वो भी 63 रन पर खेल रहे थे.
विपक्षी टीम के भी सभी खिलाड़ियों ने उनकी सराहना की और उनसे हाथ मिलाया. टीम हाडन के प्रवक्ता विंसेंट मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘सभी ने उसके पास जाकर उससे हाथ मिलाया.’
यह संयोग की बात होती है कि टीम के 408 रनों के स्कोर में किसी एक बल्लेबाज का योगदान 220 रनों का होता है, यानी टीम के बनाए रन के 50 फीसदी से भी अधिक. ऐसे में मैकऑर्थर के रिटायर होने के फैसले की जितनी तारीफ की जाए वो कम है.