मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन मयंक अग्रवाल और रणजी ट्रॉफी का मजाक उड़ाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर केरी ओ'कीफ एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों पर विवादित कमेंट करने से बाज नहीं आए. मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन कमेंट्री के दौरान केरी ओ'कीफ ने एक और विवादास्पद बयान दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. फॉक्स स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री के दौरान शेन वॉर्न ने ओ'कीफ को ऑन एयर अपनी एक परेशानी बताई.
वॉर्न ने ओ'कीफ को बताया कि उन्हें भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और रवींद्र जडेजा जैसे भारतीय नामों का उच्चारण करने में परेशानी होती है. फिर क्या था केरी ओ'कीफ ने वॉर्न को ऐसा जवाब दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया.
रन जड़ रहे थे मयंक अग्रवाल, मजाक उड़ा रहे थे कंगारू कमेंटेटर
ओ'कीफ ने वॉर्न को जवाब दिया, 'आप अपने बच्चे का नाम चेतेश्वर, जडेजा क्यों रखेंगे.' जिसके बाद उनके साथी कमेंटेटरों ने भी चुटकी ली. ओ'कीफ की इस नस्लीय टिपण्णी के बाद ट्विटर पर फैंस ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. कुछ फैंस ने तो यह तक कह डाला कि वह इस मैच के बाद कमेंट्री करते नजर नहीं आएंगे.
Has O'Keefe already decided that he is doing his final commentary stint? Coz this ain't comms. These are just bad, racist remarks. #AUSvIND
— Aishu Haridas (@imaishu_) December 29, 2018
Couldn't agree more. It's one thing to attempt to humour, however manufactured, but Kerry O'Keefe in particular has only made a fool of himself when talking about most things Indian through this series. Borderline racist, exposes his own limitations as commentator. #AUSvIND https://t.co/uxdg4mexYU
— Raunak Kapoor (@RaunakRK) December 29, 2018
The sad part about this is that KOK takes his commentary damn seriously. By most accounts, he is a top-class student of the game and diligently keeps notes. The global audience is not getting the best of him. As a long-time ABC listener, I hope we can soon see the best of him
— Sidvee (@sidvee) December 29, 2018
Why *wouldn't* you call your kid Chetheshwar Jadeja?
Hey @SonyLIV you'll lose a paying customer of you don't stop streaming commentary from the utterly racist Kerry O'Keefe.
— maddurvade (@madkad_) December 29, 2018
Ah the lovely Kerry O'Keefe is at it again. "Why would you name your kid Cheteshwar Jadeja" he says on air. Accompanied by cackling giggles, and said in a tone that drips with what increasingly sounds like casual racism.
— Saurabh Somani (@saurabh_42) December 29, 2018
आपको बता दें कि मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर केरी ओ'कीफ ने कमेंट्री के दौरान भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रणाली पर कटाक्ष किया. ओ'कीफ ने दावा किया था कि मयंक अग्रवाल ने तिहरा शतक 'कुछ कैंटीन स्टाफ या वेटर' के खिलाफ जमाया होगा. ऐसा कहते हुए ओ'कीफ ने मयंक और भारतीय घरेलू गेंदबाजों का मजाक उड़ाया. हालांकि ओ'कीफ ने इसके बाद माफी मांगते हुए कहा था कि उनका इरादा डेब्यू कर रहे बल्लेबाज का अपमान करना नहीं था.