scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने दी डेरेन सैमी को बधाई

सेंट लूसिया में ब्यूसेजोर क्रिकेट ग्राउंड का नाम डेरेन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रखने की घोषणा के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ियों माइकल हसी और शेन वाटसन ने वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी को बधाई संदेश दिया है.

Advertisement
X
वेस्टइंडीज टी20 टीम के कप्तान डेरेन सैमी
वेस्टइंडीज टी20 टीम के कप्तान डेरेन सैमी

Advertisement

सेंट लूसिया में ब्यूसेजोर क्रिकेट ग्राउंड का नाम डेरेन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रखने की घोषणा के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ियों माइकल हसी और शेन वाटसन ने वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी को बधाई संदेश दिया है.

माइक हसी और वाटसन दोनों 2016 में कैरेबियाई प्रीमियर लीग में हिस्सा लेंगे. ऑस्ट्रेलिया के लिए 38 टी20 मैचों में 37.94 की औसत से रन बनाने वाले हसी ने कहा, ‘अपने देश के लिए विश्व खिताब जीतना सर्वोच्च सम्मान है और मैं जोक्स टीम के अपने साथी खिलाड़ी डेरेन सैमी, कोच फिल सिमंस और वेस्टइंडीज टीम को पिछले हफ्ते आईसीसी वर्ल्ड टी20 जीतने के लिए बधाई देना चाहता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘सरकार ने ब्यूसेजोर क्रिकेट ग्राउंड का नाम बदलने का ऐतिहासिक फैसला किया है जो संकेत देता है कि वेस्टइंडीज में स्थानीय खिलाड़ियों के लिए कितना प्यार है. अपने देश में इस सम्मान के लिए डेरेन को बधाई.’

Advertisement

वर्ल्ड टी20 के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले वाटसन ने कहा, ‘जब मैंने पहली बार सीपीएल में खेलने के लिए अनुबंध दिया था तो मुझे पता था कि वेस्टइंडीज की जनता कितनी जुनूनी है लेकिन यह खबर मिलना कि सेंट लूसिया सरकार अपने पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक के सम्मान में राष्ट्रीय स्टेडियम का नाम बदलने का फैसला किया है बड़ी खबर है.’

Advertisement
Advertisement