scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियाई चीफ सेलेक्टर बोले- टिम पेन मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट विकेटकीपर

ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति ने सभी को हैरान करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 23 नवंबर से शुरू हो रही एशेज सीरीज के लिए टिम पेन को चुना है.

Advertisement
X
टिम पेन
टिम पेन

एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम पेन के चयन का क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) के चीफ सेलेक्टर ट्रेवर होंस ने बचाव किया है और उन्हें मौजूदा समय में देश का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बताया है.

ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति ने सभी को हैरान करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 23 नवंबर से शुरू हो रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट की टीम में विकेटकीपर के रूप में पेन को चुना है.

होंस ने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह मुश्किल था. विकेटकीपिंग के स्थान के लिए काफी लंबी माथापच्ची की गई और फिर हमने पेन को चुना. यह सभी को पता है कि पेन मौजूदा समय में देश के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं और वह हमारी टी-20 टीम का नियमित हिस्सा भी हैं साथ ही अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी काफी अच्छी है.’

Advertisement

होंस ने कहा, ‘इसके बाद जाहिर तौर पर आप सिक्के के दूसरे पहलू को देखते हैं. हमारे समाने दूसरे विकेटकीपरों के भी प्रदर्शन थे. हम उनका भी सम्मान करते हैं क्योंकि कुछ अच्छे युवा विकेटकीपर हैं और भविष्य को लेकर हमारी उन पर नजरें हैं.’

टिम ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2010 में भारत के खिलाफ बेंगलुरू में खेला था. उनके नाम अभी तक चार टेस्ट मैच दर्ज हैं, जिसमें उन्होंने 35.87 की औसत से 287 रन बनाए हैं. उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 है.

Advertisement
Advertisement