भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है. स्टीव स्मिथ की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम कुल चार टेस्ट मैच खेलेगी. सोमवार को जब ऑस्ट्रेलियाई टीम मुंबई एयरपोर्ट पहुंची तो उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी.
जब टीम एयरपोर्ट पहुंची तो वहां पर उन्हें अपने क्रिकेट बैग और क्रिकेट किट खुद ही उठानी पड़ी, यहां तक की टीम खुद ही ट्रक में बैग रखते हुए भी नजर आए.
Australia's arrival in India had plenty of people talking! #INDvAUS pic.twitter.com/3H0nGMCqRj
— cricket.com.au (@CricketAus) February 15, 2017
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि जब हम यहां पहुंचे तो हमें मैसेज मिला दिखा कि हमारे बैग को ट्रक में रखने वाला कोई नहीं है, जिसके बाद हमनें खुद ही यह करना ठीक समझा. मैक्सवेल ने कहा कि बैग रखने वालों की मदद कर उन्हें अच्छा लगा.
गौरतलब है कि विदेश से आनी वाली टीम के लिए यह सभी व्यवस्था घरेलू टीम करती है, लेकिन दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्डों में गिना जाने वाले बीसीसीआई को यह खबर शोभा नहीं देती.