scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने की सगाई, फोटो शेयर कर दी जानकारी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने अपनी गर्लफ्रेंड ग्रेटा मैक के साथ सगाई कर ली है. मार्श ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप टीम में चुने गए हैं. उन्होंने इस अहम टूर्नामेंट के शुरू होने के एक महीने पहले अपनी नई जिंदगी शुरू करने की तरफ कदम बढ़ाए हैं.

Advertisement
X
मिचेल मार्श ने अपनी गर्लफ्रेंड ग्रेटा मैक के साथ सगाई की
मिचेल मार्श ने अपनी गर्लफ्रेंड ग्रेटा मैक के साथ सगाई की
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिचेल मार्श ने अपनी गर्लफ्रेंड ग्रेटा मैक से की सगाई
  • ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने फोटो शेयर कर दी जानकारी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने अपनी गर्लफ्रेंड ग्रेटा मैक के साथ सगाई कर ली है. मार्श ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप टीम में चुने गए हैं. उन्होंने इस अहम टूर्नामेंट के शुरू होने के एक महीने पहले अपनी नई जिंदगी शुरू करने की तरफ कदम बढ़ाए हैं. मार्श ने सगाई की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी. 

Advertisement

मिचेल मार्श ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वह ग्रेटा के साथ नजर आ रहे हैं. मार्श ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी जिंदगी का प्यार जिस दिन में इनसे मिला. सबसे खास दिन.' मार्श ने ग्रेटा को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में प्रपोज किया, जहां ग्रेटा का परिवार द फार्म मार्गरेट रिवर नाम से एक व्यवसाय संचालित करता है. मार्श और ग्रेटा डेढ़ साल से अधिक समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. 

मार्श का प्रदर्शन हाल में काफी शानदार रहा था. वह टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने में भी सफल रहे. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया था. मार्श ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 152.08 के स्ट्राइक रेट से 219 रन ठोके थे. उनका औसत भी 43.80 का रहा था. उन्होंने सीरीज में 8 विकेट चटकाए थे.  

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mitch Marsh (@mitchmarsh235)

मार्श ने इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 5 मैचों में 156 रन बनाए थे. हालांकि, वह गेंद से इस सीरीज में प्रभावित नहीं कर सके थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैथ्यू वेड की कप्तानी में बांग्लादेश के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था.


 

Advertisement
Advertisement