scorecardresearch
 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न को हुआ कोरोना, खुद को किया आइसोलेट

दिग्गज स्पिनर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न (Shane Warne) कोरोना संक्रमित (Corona Positive) हो गए हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 

Advertisement
X
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न. (फाइल फोटो)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेन वॉर्न की पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट आना बाकी है
  • रविवार सुबह से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे वॉर्न

 दिग्गज स्पिनर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न (Shane Warne) कोरोना संक्रमित (Corona Positive) हो गए हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है. ESPNcricinfo के मुताबिक लंदन स्प्रिट की The Hundred टीम के हेड कोच शेन वॉर्न और मैनेजमेंट टीम के अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, लॉर्ड्स में सदर्न ब्रेव के खिलाफ मैच से पहले रविवार की सुबह वॉर्न ने अस्वस्थ महसूस करने की जानकारी दी थी जिसके बाद उनका लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आया है. हालांकि पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. स्प्रिट के प्लेइंग स्क्वाड में अबतक कोई खिलाड़ी संक्रमित नहीं हुआ है.

51 वर्षीय पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने साल 1992 से 2007 के बीच 145 टेस्ट मैचों में अपने नाम 708 विकेट किए थे. स्पिरिट्स आयोजन में वह दूसरे हेड कोच हैं जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.  

ट्रेंट रोकेट्स के हेड कोच एंडी फ्लॉवर भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इस लीग में शेन वॉर्न की टीम लंदन स्प्रिट की अगर बात करें तो उनकी टीम का प्रदर्शन अभी तक फीका ही रहा है. टीम ने अब तक 3 मैच खेल लिए हैं लेकिन अभी तक इस टूर्नामेंट में उसे जीत नहीं मिल पाई है. टीम को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच बिना किसी रिजल्ट के ही खत्म हो गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement