नए कप्तान के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 8वें संस्करण में धूम मचाने के लिए तैयार है. ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विजय अभियान का हिस्सा रहे शेन वॉटसन पहली बार राजस्थान की कमान संभाल रहे हैं. पिछले संस्करण में राजस्थान की टीम 5वें पायदान पर रही, और उन्होंने अपने 14 में से 7 मैच जीते. रॉयल्स का पहला मैच पिछले बार की उपविजेता किंग्स इलेवेन पंजाब के साथ 10 अप्रैल को है.
टॉप ऑर्डर में शेन वॉटसन, मिडिल ऑर्डर में स्टीवन स्मिथ और लोअर ऑर्डर में जेम्स फॉकनर का होना राजस्थान के लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है. वाटसन टॉप ऑर्डर में क्या कर सकते हैं यह हर कोई जानता है. मिडिल ऑर्डर को संभालने के लिए स्टीवन स्मिथ जैसा धांसू बल्लेबाज है. जबकि लोअर ऑर्डर में फॉकनर जिस आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं उससे तो कई बार गेल और मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज भी शर्मा जाएं.
भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगा दारोमदार...
टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे, विकेटकीपर संजू सैमसन और ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी की भूमिका वॉटसन, स्मिथ और फॉकनर से कम नहीं है. टॉप ऑर्डर में रहाणे को जहां धैर्य दिखाना होगा, वहीं सैमसन और बिन्नी को मिडिल ऑर्डर की कमान लेनी होगी. हालांकि मध्यक्रम में राजस्थान को ब्रैड होज जैसे खिलाड़ी की कमी महसूस हो सकती है. क्योंकि मिडिल ऑर्डर में अनुभव की थोड़ी कमी नजर आती है. लेकिन रजत भाटिया और अभिषेक नायर इस कमी की भरपाई करने की पूरी कोशिश करेंगे.
बड़े नामों के बिना भी गेंदबाजी मजबूत..
स्मिथ, वॉटसन और फॉकनर का लगभग हर मैच में खेलना तय है. ऐसे में विदेशी खिलाड़ियों के कोटे में सिर्फ एक खिलाड़ी बचता है जो प्लेयिंग इलेवेन में शामिल किया जा सकता है. क्रिस मॉरिस, टिम साउदी और रस्टी थेरोन में से किसी एक को चौथे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है. वॉटसन और फॉकनर बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी उतने ही घातक हैं. घरेलू गेंदबाजों में धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, रजत भाटिया और स्पिनर प्रवीण तांबे को बड़ी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी. इस टीम की सबसे खास बात यह है कि इनके पास ऑलराउंडर्स की भरमार है. बड़ा नाम न होने के बावजूद भी यह खिलाड़ी बड़ा उलटफेर करने की क्षमता रखते हैं.
टीम इस प्रकार है
भारतीय खिलाड़ी-स्टुअर्ट बिन्नी, अजिक्य रहाणे, संजु सैमसन (विकेटकीपर), रजत भाटिया, धवल कुलकर्णी, अभिषेक नायर, करुण नायर, दीपक हुड्डा, दीशांत याग्निक, विक्रमजीत मलिक, अंकित शर्मा, राहुल तेवतिया, प्रवीण तांबे, दिनेश सालुंके, प्रदीप साहू, बरिंदर सरून, सागर त्रिवेदी.
विदेशी खिलाड़ी-शेन वॉटसन (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, जैम्स फॉकनर, टिम साउदी, बेन कटिंग, क्रिस मॉरिस, रस्टी थेरोन.
बेस्ट पॉसिबल इलेवेन-1.अजिक्य रहाणे 2. संजु सैमसन 3. शेन वॉटसन 4.करुण नायर/अभिषेक नायर 5. स्टीवन स्मिथ 6. स्टुअर्ट बिन्नी 7. रजत भाटिया 8. जैम्स फॉकन 9. टिम साउदी 10. धवल कुलकर्णी 11. प्रवीण तांबे.