scorecardresearch
 

England vs Australia Ashes Series 2023: बेन स्टोक्स की रिकॉर्डतोड़ पारी बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में भी इंग्लैंड का बजाया बैंड

ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 43 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को जीत के लिए 371 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन बेन स्टोक्स की तूफानी शतकीय पारी के बावजूद वह टारगेट तक नहीं पहुंच पाई.

Advertisement
X
Ben Stokes and Steven Smith (@Getty Images)
Ben Stokes and Steven Smith (@Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को क्रिकेट के 'मक्का' लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में 43 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही उसने पांच मैचों की एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन बेन स्टोक्स की यादगार पारी (155 रन) के बावजूद वह 327 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रेलिया ने बर्मिंघम में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भी दो विकेट से जीत दर्ज की थी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के बावजूद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीत लिया. स्टोक्स ने टेस्ट के पांचवें दिन (2 जुलाई) बेखौफ अंदाज में बैटिंग की. एक समय टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपने छह विकेट 193 रनों के स्कोर पर ही खो दिए थे. तब ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की बड़ी हार होने वाली है, लेकिन बेन स्टोक्स ने एकतरफा तरीके से अपनी टीम की मैच में वापसी कराई.

स्टोक्स ने की छक्कों की बारिश

स्टोक्स ने स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 108 रनों की पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशिप में ब्रॉड का योगदान सिर्फ 11 रनों का था, जिससे स्टोक्स की बैटिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है. स्टोक्स ने अपनी पारी के दौरान कैमरन ग्रीन को निशाने पर लिया और उनके एक ओवर में हैट्रिक सिक्स लगाकर अपना शतक पूरा किया. स्टोक्स ने शतक लगाने के बाद भी छक्के-चौकों की बरसात जारी रखी.

Advertisement

स्टोक्स को जोस हेजलवुड ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने राहत की सांस ली. स्टोक्स ने 214 गेंदों का सामना करते हुए 155 रन बनाए जिसमें 9 छक्के और 9 चौके शामिल रहे. टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में छठे या उससे नीच के नंबर पर बैटिंग करते हुए किसी बल्लेबाज का यह बेस्ट स्कोर रहा.

स्टोक्स के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत आसान बन गया. ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जोश टॉन्ग को आउट करके ऑस्ट्रेलिया ने जीत की औपचारिकताएं पूरी कीं. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स के अलावा बेन स्टोक्स ने भी दूसरी पारी में 83 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए.

बेयरस्टो के स्टम्प आउट होने पर भड़के फैन्स... कंगारू टीम के साथ की ये हरकत VIDEO

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 416 रन बनाए थे. कंगारू टीम के लिए पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने 110 और ट्रेविस हेड ने 77 रनों का योगदान दिया. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने बेन डकेट के शानदार 98 रनों की मदद से अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को पहली इनिंग्स के आधार पर 91 रनों की लीड मिली. फिर ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के 77 रनों की मदद से अपनी दूसरी पारी में 279 रनों का स्कोर किया.

Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट मैच का हाल
ऑस्ट्रेलियाई टीम
- पहली पारी: 416 और दूसरी पारी: 279
टारगेट: 371 रन
इंग्लैंड टीम- पहली पारी: 325 और दूसरी पारी: 327

 

Advertisement
Advertisement