IND vs WI T20: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा. मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. एक समय भारतीय टीम यह मैच जीत के करीब थी, लेकिन आखिर में तेज गेंदबाज आवेश खान की एक गलती भारी पड़ गई.
पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे. जबकि आखिरी दो मुकाबले अमेरिका में होने हैं. सीरीज में भारतीय टीम ने पहला मैच 68 रनों से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई थी. मगर अब दूसरा मैच हारते ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.
आखिरी ओवर में आवेश की गलती ने फंसा हुआ मैच हराया
दरअसल, दूसरे मैच में 139 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 129 रन बना दिए थे. आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थे. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने यह ओवर तेज गेंदबाज आवेश खान को दिया. बस इसी ओवर की पहली बॉल पर आवेश ने एक ऐसी गलती करती दी, जिसने मैच ही हरा दिया.
आवेश ने पहली गेंद नोबॉल कर दी. इस पर एक रन भी बना. इसके बाद स्ट्राइक पर आए डेवॉन थॉमस ने अगली बॉल पर छक्का और फिर दूसरी बॉल पर चौका लगाते हुए मैच जीत लिया. इस तरह इस फंसे हुए मैच में आवेश की एक गलती भारी पड़ गई.
कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं चला, इस तरह मैच हारे
मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 19.4 ओवर में 138 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 31 और रवींद्र जडेजा ने 27 रन बनाए. जबकि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय ने 4 ओवर में 17 रन देकर 6 विकेट झटके. जवाब में विंडीज टीम ने 5 विकेट पर 145 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. ओपनर ब्रेंडन किंग ने सबसे ज्यादा 68 रनों की पारी खेली.