करीब 9 महीने पहले की बात है जब टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 का खिताब जीता था. एक बार फिर भारत अलग फॉर्मेट में चैंपियन बन गया है. खास बात ये है कि इस बार भी भारत को कोई टीम नहीं हरा सकी. भारत के शानदार प्रदर्शन में जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा है वो है अक्षर पटेल. टी20 वर्ल्ड के फाइनल में अपने बल्लेबाजी का तेवर हो या चैंपियंस ट्रॉफी में ऑलराउंड प्रदर्शन. अक्षर हर जगह अव्वल दिखे.
एक नजर अक्षर के प्रदर्शन पर...
इस सीरीज में अक्षर पटेल के प्रदर्शन पर नजर डाले तो बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 2 विकेट लेकर 8 रनों की पारी खेली. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अक्षर ने नाबाद 3 रन बनाए और 1 विकेट झटका. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच में अक्षर के बल्ले से 42 रनों की पारी निकली. उन्होंने एक विकेट भी झटका. वहीं, सेमीफाइनल मैच में उन्होंने एक विकेट लिय़ा और 27 रन बनाए.जबकि फाइनल में अक्षर ने 29 रनों की पारी खेली लेकिन जिस परिस्थितियों में उन्होंने ये रन बनाए वो कमाल के थे.
यह भी पढ़ें: मिडिल ऑर्डर की 'दीवार'! हर फंसे मैच में बने खेवनहार, चैम्पियंस ट्रॉफी में दिखा श्रेयस का नया अवतार
क्यों खास है अक्षर का रोल
अक्षर पटेल का रोल टीम इंडिया के लिए कई मायनो में खास है. अक्षर हर फॉर्मेट में फिट हैं. साथ ही गेंदबाजी के साथ ही उनकी बल्लेबाजी में काफी सुधार हुआ है. अक्षर हर मोड में बैटिंग कर सकते हैं. इसीलिए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें केएल राहुल और हार्दिक के ऊपर प्रमोट किया है. साथ ही अक्षर की फील्डिंग भी कमाल की है.
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया को ले डूबा वरुण 'चक्रवात', लक से मिली थी एंट्री लेकिन मिस्ट्री ने कर दिया कमाल
बता दें कि न्यूजीलैंड को हराकर 12 साल बाद टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है. इससे पहले भारत ने 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. उस टीम में रोहित-कोहली भी थे. ये टीम इंडिया का 7वां आईसीसी खिताब है.
यह भी पढ़ें: 'कूल' अंदाज लेकिन धाकड़ फिनिशर... नाबाद जिताऊ पारियों से राहुल ने चैम्पियंस ट्रॉफी में तो चौंका ही दिया