scorecardresearch
 

India vs Australia 1st Test: पिच का रोना रो रहे थे कंगारू, जडेजा-अक्षर ने तोड़ा वही मिथक, बल्ले से ऐसे की धुलाई

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच के दूसरेे दिन अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने बल्ले से जलवा बिखेरा. दोनों ही खिलाड़ियों नेे धमाकेदार बल्लेबाजी करके भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया. रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने अपनी बैटिंग से नागपुर की पिच के आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया.

Advertisement
X
अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा
अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएसन (VCA) मैदान पर में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच पर टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक टीम इंडिया ने सात विकेट पर 321 रन बना लिए हैं. यानी कि पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को अबतक 144 रनों की महत्वपूर्ण लीड हासिल हो चुकी है.

Advertisement

भारतीय टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाने में अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा का अहम रोल रहा है.बाएं हाथ के इन दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग अटैक की जमकर बखिया उधेड़ी. स्टंप के समय तक जडेजा 66 और अक्षर 52 रन बनाकर नाबाद थे और दोनों खिलाड़ियो ने 8वें विकेट की साझेदारी में अबतक 81 रन जोड़े हैं. घुटने की सर्जरी से उबरने के बाद वापसी कर रहे जडेजा काफी सहज दिखे और उन्होंने अपने डिफेंस पर पूरा भरोसा किया, वहीं अक्षर पटेल ने अटैकिंग क्रिकेट खेली. जडेजा ने 170 गेंदों की पारी में 9 चौके लगाए है, जबकि अक्षर ने 102 गेंदों की पारी में 8 चौके जड़े.

रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने अपनी बैटिंग से नागपुर की पिच के आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. मुकाबला शुरू होने से पहले ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के एक वर्ग का मानना था कि नागपुर में क्यूरेटर ने पिच के दोनों सिरों पर लेफ्ट हैंडेड बैटर्स के ऑफ स्टम्प वाला हिस्सा सूखा छोड़ दिया, ताकि भारतीय स्पिनर्स ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशान कर सकें.

Advertisement

दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी नागपुर के पिच के आलोचकों को निशाने पर लिया. इरफान पठान ने लिखा, 'नंबर नौ का बल्लेबाज दूसरे दिन अर्धशतक बना रहा है. अच्छी पिच है ना ??

अक्षर-जडेजा ने दिखाया आईना

मैच की शुरुआत से पहले नागपुर की पिच को लेकर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही थीं. कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके दोनों ओर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के ऑफ स्टम्प वाला हिस्सा बिल्कुल सूखा रखा गया. यानी कि उस एरिया में ना तो पानी दिया गया और रोलिंग भी नहीं की गई. इसके उलट राइट हैंडर बल्लेबाजों के ऑफ स्टंप एरिया में पानी डालने के साथ-साथ रोलिंग भी की गई थी.

ऐसे में खासकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना था कि यहां पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा और वे रन बनाने के लिए संघर्ष करेंगे. अब अक्षर-जडेजा ने बता दिया है कि पिच कैसी भी, यदि आप में बैटिंग करने का जुनून है तो रन आसानी से बन सकते हैं. डेविड वॉर्नर, मैट रेनशॉ और उस्मान ख्वाजा जैसे बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज गलत शॉट चयन के चलते अपना विकेट गंवा बैठे. इसके पीछे पिच का कोई लेना-देना नहीं था.

Advertisement

मार्क वॉ के बदले सुर

रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की बैटिंग देखकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्क वॉ के सुर भी बदल गए. मार्क वॉ ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद कहा, 'मैंने वह सब कभी नहीं कहा (बाएं हाथ के बल्लेबाजों को लेकर). वे सभी पत्रकार थे. मुझे लगता है कि पिच पहले दिन की तुलना में आज (शुक्रवार) बेहतर खेली. मेरा मतलब है कि कुछ गेंदें थीं जिन्हें खेलने में मुश्किल आईं, लेकिन कुछ भी असामान्य नहीं था.'


 

Advertisement
Advertisement