scorecardresearch
 

पूर्व कप्तान के मुताबिक अब धोनी को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए

पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन का मानना है कि अब वक्त आ गया है कि धोनी को इस्तीफे की पेशकश की बजाय इस्तीफा ही दे देना चाहिए.

Advertisement
X
अजहरुद्दीन और धोनी (फाइल फोटो)
अजहरुद्दीन और धोनी (फाइल फोटो)

बांग्लादेश से वनडे सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी भले ही बीसीसीआई के मांगने पर इस्तीफा देने की बात कह रहे हों, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान मो. अजहरुद्दीन का मानना है कि अब वक्त आ गया है कि धोनी को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए.

Advertisement

'नए कप्तान से आएगी स्फूर्ति'
अजहर ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि धोनी को किसी के कहने का इंतजार नहीं करना चहिए बल्कि खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए. अजहर का यह भी कहना है कि नया कप्तान आने से टीम में स्फूर्ति आएगी, जो टीम के लिए बहुत ही जरूरी है.

दूसरी ओर, क्रिकेट एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि आगामी जिम्बाब्वे दौरे के बाद भारतीय टीम की अगली वनडे सीरीज में काफी लंबा वक्त है. ऐसे में धोनी को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए क्योंकि टीम के साथ लगातार रहने वाला कप्तान उसे ज्यादा प्रेरित कर पाता है और अब वक्त आ गया है कि टीम इंडिया को वनडे के लिए भी युवा और सभी फॉर्मेट में खेलने वाला कप्तान मिले.

दोराहे पर खड़े हैं माही
टीम के खराब प्रदर्शन ने टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान को दोराहे पर लाकर खड़ा कर दिया है. धोनी समझ नहीं पा रहे कि इस्तीफा दें या फिर मांगे जाने का इंतजार करें. समझा जा रहा है कि यदि टीम के इस बुरे हाल वह इस्तीफा देते हैं तो उन्हें भगोड़ा कहा जा सकता है, वहीं अगर इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें अपने करियर को जबरदस्ती खींचने का भी आरोप लग सकता है.

Advertisement
Advertisement