India vs Pakistan T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. रविवार (23 अक्टूबर) को मेलबर्न में खेले गए मुकाबले को भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत लिया. मैच के हीरो विराट कोहली रहे. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
मगर इस मैच के बाद पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज लगातार बाबर आजम की कप्तानी की आलोचना कर रहे हैं. अब इसमें मोहम्मद हफीज का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने कहा कि बाबर की कप्तानी को पवित्र गाय बना दिया गया है, जिस पर कोई बात ही नहीं कर सकता.
बाबर की कप्तानी को मुकद्दस गाय बना दिया
मोहम्मद हफीज ने राही क्रिकेट पर कहा, 'हमारे यहां पर मुकद्दस गाय (पवित्र गाय) बना दी जाती हैं, कि उस पर कोई बात नहीं की जाती है. इससे जब तक बाहर नहीं आएंगे. उसके खिलाफ बात नहीं करेंगे, तब तक हम तरक्की नहीं कर सकेंगे. एक मुकद्दस गाय हमारे सामने बाबर आजम की कप्तानी बनाकर सामने आ गई है. ये लगातार तीसरे मैच के अंदर उनकी कप्तानी में कमियां नजर आ रही हैं.'
उन्होंने कहा, 'हम ये कह रहे हैं कि 32 साल की उम्र में वह सीख जाएगा. नहीं भाई सीखना नहीं है. अगर डिलिवर नहीं हुआ है, तो जिम्मेदारी लेनी है. आप ये नहीं कह सकते की सीख रहा हूं. आखिरी वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल हारे, तब भी उसमें बाबर की कप्तानी की कमी थी.'
नवाज को मीडियम पेस बॉलिंग किसने कराई?
हफीज ने भारत के खिलाफ मैच पर कहा, 'आज के मैच में जब भारतीय टीम 7 से 11 ओवर तक एक ओवर में 4 रन बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही थी, तब आपने कमजोर गेंदबाजों को क्यों नहीं लगाया. इतने बड़े मैच में आपने इतनी बड़ी गलती कैसे कर दी कि फंसा हुआ बॉलर (मोहम्मद नवाज) आखिरी में लेकर आ रहे हैं. फिर वो लेफ्ट आर्म स्पिन में तीन छक्के खा ले, तो उसे अचानक से किसने कह दिया कि सीम अप करके मीडियम पेसर बन जा.'
मेलबर्न मैच में इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया
बता दें कि मैच में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 159 रन बनाए थे. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए बॉलिंग में काफी असरदार साबित हुए. अर्शदीप और पंड्या ने तीन-तीन विकेट लिए. पाकिस्तानी टीम के लिए शान मसूद ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रनों की पारी खेली. वहीं इफ्तिखार अहमद ने 34 बॉल पर 51 रन बनाए.
160 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने सातवें ओवर में 31 रनों के स्कोर पर उसके चार बल्लेबाज पवेलियन में थे. केएल राहुल और रोहित शर्मा चार-चार, जबकि सूर्यकुमार यादव 15 और अक्षर पटेल दो रन बनाकर आउट हो गए थे. फिर कोहली ने हार्दिक पंड्या (37 गेंदों में 40 रन) के साथ शतकीय साझेदारी कर मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई. इस तरह टीम इंडिया ने 4 विकेट से मैच जीता.