scorecardresearch
 

Babar Azam Father: 'मैं खाना खा लेता, तो बाबर को भूखा रहना पड़ता', पिता की दास्तां, रोने लगे बाबर आजम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने लगातार दूसरे साल ICC का खिताब जीता है. बाबर ने 2022 के लिए वनडे ऑफ द ईयर के साथ-साथ क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी अपने नाम किया है. इस कामयाबी के बाद बाबर के पिता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पुराने दिनों को याद करते दिख रहे हैं...

Advertisement
X
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम.

Babar Azam Father: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में डबल धमाल किया है. उन्होंने 2022 के लिए वनडे ऑफ द ईयर के साथ-साथ क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी अपने नाम किया है. बाबर ने लगातार दूसरे साल यह खिताब जीता है. बाबर ने अपने प्रदर्शन से दुनियाभर के फैन्स और दिग्गजों को अपना कायल किया है. 

Advertisement

बाबर आजम का यह सफर इतना आसान नहीं रहा है. उन्होंने अपने जीवन में कई तरह की मुश्किलों का सामना किया है. एक समय ऐसा भी था जब बाबर आजम के घर में खाने को दाना नहीं था. बाबर के पिता ने बताया कि एक ही व्यक्ति के हिसाब का खाना होता था. मैं खा लेता, तो बाबर को भूखा रहना पड़ता.

बाबर के पिता का वीडियो हुआ वायरल

दरअसल, आईसीसी खिताब जीतने के बाद बाबर आजम और उनके पिता का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में बाबर के पिता अपने पुराने दिनों को याद करते हुए इमोशनल किस्सा सुनाते दिख रहे हैं. वीडियो में बाबर आजम भी अपने पुराने दिनों को याद करते हैं और उनकी आंख से आंसू झलक पड़ते हैं.

वीडियो में बाबर आजम के पिता ने कहा, मुझे स्कीन एलर्जी थी. यह इस वजह से नहीं थी कि मेरा बेटा अंदर मैदान खेलता में खेलता था और मैं बाहर धूप में बैठा होता था. एक बंदे के खाने के पैसे हुआ करते थे. ये (बाबर) पूछता था- पापा आपने खाना खा लिया है. मैं कहता था- हां मैने खा लिया है. एक बार ये मुझसे झूठ बोलता था और मैं इससे झूठ बोलता था.'

Advertisement

इन खिलाड़ियों ने एक से ज्यादा बार जीता खिताब

इसके बाद वीडियो में बाबर भी अपने जीवन से जुड़ा एक किस्सा बताते हैं. वो कहते हैं कि जब उन्हें जूते चाहिए थे, तब नहीं मिले. उनके परिवार के पास पैसे ही नहीं होते थे. यह बात बताते हुए बाबर की आंख से आंसू आ जाते हैं.

बता दें कि बाबर आजम के अलावा विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, श्रीलंका के कुमार संगकारा और साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईसीसी का ये खिताब एक से ज्यादा बार जीता है.

2022 में ऐसा रहा बाबर आजम का प्रदर्शन

बाबर आजम ने पिछले साल यानी 2022 में कुल 9 वनडे मैचों में 84.87 की औसत से 679 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतक जड़े. सिर्फ एक मौके पर वह बल्ले से असफल रहे. बाबर ने टेस्ट क्रिकेट में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और 9 मैचों में कुल 1184 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो बाबर आजम ने 26 मैचों में 31.95 के एवरेज से 735 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे.

 

Advertisement
Advertisement