scorecardresearch
 

Mohammad Nawaz, India vs Pakistan: बाबर आजम के एक फैसले ने पलट दिया पूरा मैच, भारत के हाथों से मोहम्मद नवाज ने छीन ली जीत

एशिया कप में रविवार को पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 5 विकेट से हराया. मैच के हीरो मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज रहे, जिन्होंने मैच विनिंग पारी खेली. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज पर भरोसा दिखाया और उन्हें मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए भेजा. जबकि भारतीय गेंदबाजी बेदम नजर आई....

Advertisement
X
Babar Azam (Twitter)
Babar Azam (Twitter)

Mohammad Nawaz, India vs Pakistan: एशिया कप 2022 सीजन में पाकिस्तान ने टीम इंडिया से अपना बदला पूरा किया है. टूर्नामेंट के पहले मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब रविवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने 5 विकेट से मैच जीतकर हिसाब बराबर कर दिया.

Advertisement

मैच में भारतीय टीम ने 182 रनों का टारगेट दिया था. जिसे पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में एक बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया. मैच के हीरो मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज रहे हैं. मगर इस मुकाबले में कप्तान बाबर आजम का एक ऐसा फैसला था, जिसने पूरा मैच ही पलट दिया.

दरअसल, यह फैसला नवाज को चौथे नंबर पर भेजना का था. स्पिन ऑलराउंडर नवाज पर कप्तान बाबर ने भरोसा दिखाया और उन्हें मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए भेजा. नवाज ने भी इस भरोसे को नहीं तोड़ा और ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. रिजवान ने 51 बॉल पर 71 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि नवाज ने 20 बॉल पर 42 रन जड़ दिए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 41 बॉल पर 73 रनों की साझेदारी की.

Advertisement

नवाज को ऊपर भेजने के प्लान का खुलासा

मैच के बाद बाबर ने अपनी इस रणनीति के बारे में खुलासा भी किया. उन्होंने बताया कि क्यों नवाज को ऊपर भेजा. बाबर ने कहा, 'हम चीजों को आसान रखने की कोशिश करते हैं. जब हमारे गेंदबाजों ने पावरप्ले में विकेट लिए, तब काफी खुशी हुई थी. बैटिंग के दौरान रिजवान और नवाज ने जो पार्टनरशिप की, उसने जीत की नींव रख दी थी. भारतीय टीम में दो लेग स्पिनर थे, हमने इसी को ध्यान में रखा और नवाज को ऊपर बैटिंग के लिए भेजा.'

मैदान पर उतरते ही नवाज ने भी बनाया प्लान

वहीं, प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए नवाज ने मैच के बाद कहा, 'बतौर लेफ्ट आर्म स्पिनर मैं हमेशा ही चीजों को साधारण रखने की कोशिश करता हूं. जब बैटिंग के लिए आया तब भी मेरा पूरा फोकस बाउंड्री लेकर तेजी से रन बनाने पर था. मैंने शुरुआत से ही मन बना लिया था कि यदि बॉल मेरे एरिया में आई, तो उस पर बड़ा शॉट लगाऊं और तेजी से रन बनाऊं.'

पाकिस्तान ने 5 विकेट से मैच जीता

बता दें कि मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे. विराट कोहली ने 44 बॉल पर 60 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. यह मैच आखिरी ओवर तक चला. इसमें 182 रनों के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान टीम ने 5 विकेट गंवाकर 182 रन बनाते हुए मैच जीत लिया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement