scorecardresearch
 

PAK vs AUS ODI: बाबर आजम ने विराट कोहली, हाशिम अमला, डेविड वॉर्नर सबको पछाड़ा... बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर वनडे में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने 83 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. इसी शतक के साथ बाबर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए...

Advertisement
X
Babar Azam (Twitter)
Babar Azam (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
  • बाबर आजम ने लगाया वनडे में 15वां शतक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम फुल फॉर्म में हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए शतक जमाया और अपनी टीम को जीत दिलाई. इसी के साथ तीन वनडे की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. 

Advertisement

मैच में बाबर आजम ने 83 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. इसी शतक के साथ बाबर ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह सबसे तेज 83 पारियों में 15 वनडे शतक जमाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं.

बाबर ने तोड़ा अमला, कोहली का रिकॉर्ड

बाबर ने इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को पछाड़ दिया है. इससे पहले हाशिम अमला ने 86 और कोहली ने 106 वनडे पारियों में 15 शतक जमाए थे. इसी के साथ बाबर 100 से कम वनडे पारी खेलकर 15 शतक लगाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं.

सबसे तेज 15 वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड

प्लेयर देश कितनी वनडे पारी में
बाबर आजम पाकिस्तान 83
हाशिम अमला साउथ अफ्रीका 86
विराट कोहली भारत 106
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 108
शिखर धवन भारत 108

बतौर कप्तान बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड

Advertisement

बाबर आजम ने बतौर कप्तान यह चौथा वनडे शतक लगाया है. इस तरह वे वनडे में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले पाकिस्तान के कप्तान बन गए हैं. इस मामले में बाबर ने अजहर अली का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने बतौर कप्तान 3 शतक जमाए थे. जबकि इंजमाम उल हक और शाहिद आफरीदी ने बतौर कप्तान 2-2 वनडे शतक जमाए थे.

बाबर ने मोहम्मद यूसुफ की बराबरी की

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 15 शतक लगाने के मामले में पूर्व पाक क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ की बराबरी कर ली है. अगला शतक (16वां) जमाते ही बाबर यूसुफ को पीछे छोड़ देंगे और दूसरे नंबर पर काबिज हो जाएंगे. पाकिस्तानी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड सईद अनवर के नाम है, जिन्होंने 20 सेंचुरी लगाई थी.

पाक ने अपना सबसे बड़ा टारगेट चेज किया

लाहौर वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट पर 348 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था. यह इस टीम का पाकिस्तान में अब तक का सबसे बड़ा वनडे स्कोर रहा. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेन मैक्डरमॉट ने अपने करियर का पहला शतक भी जमाया. अपना चौथा वनडे खेल रहे मैक्डरमॉट ने 108 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली.

Advertisement

जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 49 ओवरों में 4 विकेट पर 349 रन बनाकर जीत दर्ज की. इस तरह पाक टीम ने वनडे में अब तक का अपना सबसे बड़ा टारगेट चेज का रिकॉर्ड भी कायम कर दिया. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने 114 और इमाम उल हक ने 106 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. बाबर ने 83 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का मारा, जबकि इमाम ने 97 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के जड़े.

 

Advertisement
Advertisement