पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम फुल फॉर्म में हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए शतक जमाया और अपनी टीम को जीत दिलाई. इसी के साथ तीन वनडे की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं.
मैच में बाबर आजम ने 83 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. इसी शतक के साथ बाबर ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह सबसे तेज 83 पारियों में 15 वनडे शतक जमाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं.
बाबर ने तोड़ा अमला, कोहली का रिकॉर्ड
बाबर ने इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को पछाड़ दिया है. इससे पहले हाशिम अमला ने 86 और कोहली ने 106 वनडे पारियों में 15 शतक जमाए थे. इसी के साथ बाबर 100 से कम वनडे पारी खेलकर 15 शतक लगाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं.
सबसे तेज 15 वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड
प्लेयर | देश | कितनी वनडे पारी में |
बाबर आजम | पाकिस्तान | 83 |
हाशिम अमला | साउथ अफ्रीका | 86 |
विराट कोहली | भारत | 106 |
डेविड वॉर्नर | ऑस्ट्रेलिया | 108 |
शिखर धवन | भारत | 108 |
बतौर कप्तान बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड
बाबर आजम ने बतौर कप्तान यह चौथा वनडे शतक लगाया है. इस तरह वे वनडे में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले पाकिस्तान के कप्तान बन गए हैं. इस मामले में बाबर ने अजहर अली का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने बतौर कप्तान 3 शतक जमाए थे. जबकि इंजमाम उल हक और शाहिद आफरीदी ने बतौर कप्तान 2-2 वनडे शतक जमाए थे.
More runs for the captain in a winning effort.
— ICC (@ICC) March 31, 2022
Take a bow Babar Azam! 💯#PAKvAUS pic.twitter.com/o7PLDnMgkJ
बाबर ने मोहम्मद यूसुफ की बराबरी की
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 15 शतक लगाने के मामले में पूर्व पाक क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ की बराबरी कर ली है. अगला शतक (16वां) जमाते ही बाबर यूसुफ को पीछे छोड़ देंगे और दूसरे नंबर पर काबिज हो जाएंगे. पाकिस्तानी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड सईद अनवर के नाम है, जिन्होंने 20 सेंचुरी लगाई थी.
पाक ने अपना सबसे बड़ा टारगेट चेज किया
लाहौर वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट पर 348 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था. यह इस टीम का पाकिस्तान में अब तक का सबसे बड़ा वनडे स्कोर रहा. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेन मैक्डरमॉट ने अपने करियर का पहला शतक भी जमाया. अपना चौथा वनडे खेल रहे मैक्डरमॉट ने 108 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली.
जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 49 ओवरों में 4 विकेट पर 349 रन बनाकर जीत दर्ज की. इस तरह पाक टीम ने वनडे में अब तक का अपना सबसे बड़ा टारगेट चेज का रिकॉर्ड भी कायम कर दिया. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने 114 और इमाम उल हक ने 106 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. बाबर ने 83 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का मारा, जबकि इमाम ने 97 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के जड़े.