scorecardresearch
 

ICC Awards 2021, ODI Cricketer of the Year: Babar Azam साल 2021 के बेस्ट वनडे क्रिकेटर, सिर्फ 6 मैच खेलकर किया कारनामा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2021 का बेस्ट वनडे क्रिकेटर घोषित किया है...

Advertisement
X
Babar Azam (Twitter)
Babar Azam (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ICC मेन्स वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित
  • पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को सम्मान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2021 का बेस्ट वनडे क्रिकेटर घोषित किया है. बड़ी बात यह है कि बाबर ने पिछले साल सिर्फ 6 वनडे ही खेले, लेकिन इसमें उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. वहीं, महिलाओं में वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021 का खिताब साउथ अफ्रीका की Lizelle Lee को मिला.

Advertisement

इस खिताब के लिए बाबर आजम का मुकाबला बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, साउथ अफ्रीका के जानेमन मलान और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग से था. पिछले साल स्टर्लिंग ने 14 वनडे खेलकर सबसे ज्यादा 705 रन बनाए, जबकि जानेमन मलान 8 वनडे में 509 रन बनाकर दूसरे नंबर पर रहे. वहीं, बाबर आजम इस मामले में 7वें नंबर पर रहे.

बाबर ने पिछले साल 405 रन बनाए

बाबर आजम ने पिछले साल सिर्फ 6 वनडे खेले, जिसमें 67.50 की औसत से 405 रन बनाए. इस दौरान बाबर ने दो शतक भी जमाए. उनका बेस्ट स्कोर 158 रन रहा. बाबर ने पिछले साल दो ही सीरीज खेली, जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की. इस सीरीज में बाबर 228 रन बनाकर दूसरे बेस्ट स्कोरर रहे थे. 

इंग्लैंड सीरीज में सिर्फ बाबर ही चले

Advertisement

इसके बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड टीम ने 3-0 से करारी शिकस्त दी थी. उस सीरीज में बाबर ने 177 रन बनाए थे. इस सीरीज में बाबर को किसी भी दूसरे बल्लेबाज से सहारा नहीं मिला था, जिस कारण टीम को करारी हार झेलनी पड़ी थी. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बाबर के अलावा कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज 100 रन का आंकड़ा नहीं छू सका था.

आफरीदी साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी को साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुना गया. आफरीदी ने 2021 में खेल के तीनों प्रारूपों में, विशेष रूप से टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार प्रदर्शन किया.

संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप के दौरान के उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने कैलेंडर वर्ष में साल के सबसे छोटे प्रारूप में 21 मैचों में 23 विकेट चटकाए.

ICC के बाकी अवॉर्ड इस प्रकार हैं...

  • ICC अंपायर ऑफ द ईयर – Marais Erasmus (साउथ अफ्रीका)
  • ICC मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर– Mohammad Rizwan (पाकिस्तान)
  • ICC वुमेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर– Tammy Beaumont (इंग्लैंड)
  • ICC इमर्जिंग मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर – Janneman Malan (साउथ अफ्रीका)
  • ICC इमर्जिंग वुमेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर  – Fatima Sana (पाकिस्तान)
  • ICC मेन्स एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर – Zeeshan Maqsood (ओमान)
  • ICC वुमेन्स एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर – Andrea-Mae Zepeda (ऑस्ट्रिया)

 

Advertisement
Advertisement