पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2021 का बेस्ट वनडे क्रिकेटर घोषित किया है. बड़ी बात यह है कि बाबर ने पिछले साल सिर्फ 6 वनडे ही खेले, लेकिन इसमें उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. वहीं, महिलाओं में वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021 का खिताब साउथ अफ्रीका की Lizelle Lee को मिला.
इस खिताब के लिए बाबर आजम का मुकाबला बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, साउथ अफ्रीका के जानेमन मलान और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग से था. पिछले साल स्टर्लिंग ने 14 वनडे खेलकर सबसे ज्यादा 705 रन बनाए, जबकि जानेमन मलान 8 वनडे में 509 रन बनाकर दूसरे नंबर पर रहे. वहीं, बाबर आजम इस मामले में 7वें नंबर पर रहे.
बाबर ने पिछले साल 405 रन बनाए
बाबर आजम ने पिछले साल सिर्फ 6 वनडे खेले, जिसमें 67.50 की औसत से 405 रन बनाए. इस दौरान बाबर ने दो शतक भी जमाए. उनका बेस्ट स्कोर 158 रन रहा. बाबर ने पिछले साल दो ही सीरीज खेली, जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की. इस सीरीज में बाबर 228 रन बनाकर दूसरे बेस्ट स्कोरर रहे थे.
⭐️ Shakib vs Babar vs Malan vs Stirling ⭐️
— ICC (@ICC) January 24, 2022
The winner of the 2021 ICC Men's ODI Cricketer of the Year has been announced ⬇️https://t.co/M2f6dkelFf
इंग्लैंड सीरीज में सिर्फ बाबर ही चले
इसके बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड टीम ने 3-0 से करारी शिकस्त दी थी. उस सीरीज में बाबर ने 177 रन बनाए थे. इस सीरीज में बाबर को किसी भी दूसरे बल्लेबाज से सहारा नहीं मिला था, जिस कारण टीम को करारी हार झेलनी पड़ी थी. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बाबर के अलावा कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज 100 रन का आंकड़ा नहीं छू सका था.
🥇 Top-ranked Women's ODI batter in the ICC Rankings, Lizelle Lee is the 2021 ICC Women's ODI Cricketer of the Year 🙌
— ICC (@ICC) January 24, 2022
More 👉 https://t.co/iRwDhsGIud pic.twitter.com/wk1pNcrnon
आफरीदी साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी को साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुना गया. आफरीदी ने 2021 में खेल के तीनों प्रारूपों में, विशेष रूप से टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार प्रदर्शन किया.
संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप के दौरान के उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने कैलेंडर वर्ष में साल के सबसे छोटे प्रारूप में 21 मैचों में 23 विकेट चटकाए.
ICC के बाकी अवॉर्ड इस प्रकार हैं...