scorecardresearch
 

Babar Azam on India vs Pakistan: एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच से पहले घबराए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम! बोले- बहुत दबाव...

इसी महीने 27 अगस्त से एशिया कप शुरू होने वाला है. इसमें भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच खेलना है, जो 28 अगस्त को होगा. फैन्स इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थीं. तब टीम इंडिया को 10 विकेट से हार मिली थी.

Advertisement
X
Babar Azam and Virat Kohli (Twitter)
Babar Azam and Virat Kohli (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाबर आजम का भारत-पाकिस्तान मैच पर बयान
  • एशिया कप में भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान टीमें

Babar Azam on India vs Pakistan: भारतीय टीम को इसी महीने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच खेलना है. इसके लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैन्स के बीच भारत और पाकिस्तान मैच का एक अलग ही जुनून होता है. जबकि दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर अलग तरह दबाव होता है.

Advertisement

यह दबाव बाकी दूसरी टीमों के खिलाफ मैच से कुछ अलग हटकर होता है. इस बात को पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी कुबूल किया है. उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारतीय टीम के खिलाफ मैच में एक अलग ही तरह का दबाव होता है.

खुद को दबाव में शांत रखने की कोशिश करेंगे: बाबर

बाबर ने कहा, 'हम हमेशा ही इसे एक सामान्य मैच की तरह खेलने की कोशिश करते हैं, लेकिन हां, बिल्कुल इस मैच में हम पर एक अलग तरह का दबाव होता है.' बाबर ने आगे कहा कि हमने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच में हमने गलतियां नहीं करने और अपने खेल पर ध्यान की कोशिश की थी. हमने अपनी टीम पर भरोसा दिखाया था. अब भी वैसा ही करेंगे.

Advertisement

बता दें कि इसी महीने 27 अगस्त से UAE में एशिया कप खेला जाएगा. इसमें 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान टीम इन दिनों नीदरलैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. पाकिस्तान यहां 21 अगस्त को आखिरी वनडे खेलकर तुरंत UAE के लिए उड़ान भरेगी.

पिछले मुकाबले में पाकिस्तान 10 विकेट से जीता था

बता दें कि भारत और पाकिस्तान पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थीं. तब टीम इंडिया को 10 विकेट से हार मिली थी. उस मैच में शाहीन ने टॉप-3 बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को शिकार बनाया था. भारत ने 6 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. साथ ही इसी मैच में ओपनिंग में बाबर ने 68 और रिजवान ने 79 रनों की नाबाद पारियां खेलते हुए टीम को जिताया था.

एशिया कप के लिए भारत-पाकिस्तान की स्क्वॉड

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, उस्मान कादिर, फखर जमान, हारिस रऊफ, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शाहनवाज दहानी.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

Advertisement

स्टैंड-बाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर.

 

Advertisement
Advertisement