
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pak Vs Aus) के बीच कराची में खेले गए टेस्ट मैच में बाबर आजम (Babar Azam) ने इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 506 के टारगेट को पाने के लिए पाकिस्तानी टीम जब उतरी, तब बाबर आजम ने पिच पर खूंटा गाड़ दिया और 196 रनों की मैराथन पारी खेली. बाबर आजम अपने ऐतिहासिक दोहरे शतक से चूक गए, लेकिन ये पारी उनके करियर के लिए एक नया कीर्तिमान साबित हुई.
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की इसी शानदार पारी के दम पर पाकिस्तान ये मैच ड्रॉ करवाने में कामयाब रहा. ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 7 ही विकेट निकाल पाई और दो दिन में भी मेजबान टीम को ऑलआउट नहीं कर सकी. बाबर आजम के अलावा अंत में मोहम्मद रिजवान ने भी अपना शतक पूरा कर लिया, रिजवान ने 177 बॉल में 104 रनों की पारी खेली.
बाबर आजम का दम
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चौथी पारी में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कुल 425 बॉल में 196 रन बनाए हैं. इस दौरान बाबर आजम ने 21 चौके लगाए और एक छक्का भी जड़ा. बाबर आजम ने अपनी पारी में 46.11 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. हालांकि, बाबर आजम द्वारा खेली गई पारी इन आंकड़ों से भी बड़ी है, क्योंकि जिस तरह उन्होंने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना किया वो शानदार रहा. बाबर आजम ने कुल 603 मिनट बल्लेबाजी की.
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन की बॉल पर डिफेंस करने के लिए गए बाबर आज़म की बॉल बैट-पैड पर लगी और बगल में खड़े मार्नस लैबुशेन ने कैच लपक लिया. बाबर आजम की इस पारी को हर किसी ने सलाम किया, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी बाबर के आउट होने के बाद उनसे हाथ मिलाया. फैन्स और पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम की ओर से उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दी गई.
एक पारी से बाबर ने तोड़े कई रिकॉर्ड
एक वक्त पर नामुमकिन लग रहे लक्ष्य को बाबर आजम की बल्लेबाजी ने करीब ला दिया, उनकी और अब्दुल्ला शफीक की 228 रनों की साझेदारी ने मैच बचाने और जिताने की कोशिश की. पाकिस्तान के लिए किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में ये सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड युनूस खान के नाम था, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 171 रनों की पारी खेली थी.
पाकिस्तान के लिए चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन
• बाबर आजम- 196 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2022
• युनूस खान- 171* बनाम श्रीलंका, 2015
• सलीम मलिक- 155 बनाम श्रीलंका, 1997
बाबर आजम का टेस्ट करियर-
• 39 टेस्ट, 69 पारी, 2729 रन
• औसत 45.48, शतक 6, अर्धशतक 19
बाबर आजम अपने दोहरे शतक से सिर्फ चार रन से चूक गए. अगर ये चार रन बन जाते तो बाबर आजम किसी भी टेस्ट की चौथी पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के सातवें खिलाड़ी होते. अभी तक कोई भी पाकिस्तानी ऐसा कारनामा नहीं कर पाया है.
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 506 रनों का टारगेट दिया था. पाकिस्तान के सामने दो दिनों का वक्त था मैच बचाने के लिए जिसके लिए बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक़ की जोड़ी ने जान लगा दी. दोनों के बीच 524 बॉल में 228 रनों की साझेदारी हुई. बाबर ने उसके बाद मोहम्मद रिजवान के साथ भी 248 बॉल पर 115 रनों की साझेदारी की.
कराची टेस्ट:
पाकिस्तान- 148 & 443/7
ऑस्ट्रेलिया- 556/9d & 97/2d