scorecardresearch
 

Babar Azam: बाबर आजम हैं क्रिकेट के नए किंग! सेंचुरी जमाकर तोड़ दिए कई रिकॉर्ड, रूट भी पीछे

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लगातार कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. 2022 के आखिरी टेस्ट में बाबर आजम ने 161 रन बनाए और धमाल मचा दिया. इस पारी के साथ बाबर आजम ने साबित किया कि वह नई जेनरेशन के किंग हैं.

Advertisement
X
बाबर आजम (फाइल फोटो)
बाबर आजम (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने साल के आखिरी टेस्ट मैच में भी धमाल मचाया है. कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले मैच में बाबर आजम ने 161 रनों की धमाकेदार पारी खेली और आलोचकों को करारा जवाब दिया. बाबर आजम ने इस पारी के दमपर अपने नाम कई रिकॉर्ड किए, जिससे एक बार फिर साबित हुआ कि मौजूदा दौर में बाबर आजम ही क्रिकेट के नए किंग हैं.  

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची टेस्ट की पहली पारी में बाबर आजम ने 280 बॉल में 161 रनों की पारी खेली. बाबर ने अपनी पारी में 15 चौके और 1 छक्का जमाया. उनकी इस धमाकेदार पारी के दमपर ही पाकिस्तान की टीम 438 के स्कोर तक पहुंच पाया. 

साल 2022 में रन मशीन बने बाबर आजम
बाबर आजम ने इस पारी के साथ ही साल 2022 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. कराची टेस्ट की पहली पारी तक बाबर आजम ने साल 2022 में 9 टेस्ट मैच की 16 पारियों में 1170 रन बना लिए हैं. उनकी औसत 73 से ज्यादा की है और 4 शतक उनके नाम हैं. बाबर आजम से पीछे इंग्लैंड के जो रूट हैं, जो 1098 रन बना चुके हैं.

साल 2022 में सबसे ज्यादा रन (टेस्ट, 27 दिसंबर 2022 तक)
•    बाबर आजम- 9 टेस्ट, 1170 रन
•    जो रूट- 15 टेस्ट, 1098 रन
•    उस्मान ख्वाजा- 11 टेस्ट, 1080 रन
•    जॉनी बेयरस्टो- 10 टेस्ट, 1061 रन
•    मार्नस लैबुशेन- 11 टेस्ट, 957 रन

Advertisement

क्लिक करें:  'सरफराज लौट आया...', बाबर आजम ने अपने जोड़ीदार को ही PAK टीम से कर दिया बाहर

बाबर आजम ने इस शतक के साथ रिकी पोंटिंग का एक रिकॉर्ड भी तोड़ा. बाबर का साल 2022 में तीनों फॉर्मेट में मिलाकर यह 25वां 50+ स्कोर था. अब वह इस मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा के बराबर पहुंच गए हैं, जबकि 24 बार ऐसा करने वाले रिकी पोंटिंग को पछाड़ा है. 

किसी एक साल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर (इंटरनेशनल क्रिकेट)
•    बाबर आजम- 25 बार, 51 पारी (2022)
•    कुमार संगाकारा- 25 बार, 56 पारी (2014)
•    रिकी पोंटिंग- 24 बार, 58 पारी (2005) 
•    सौरव गांगुली- 23 बार, 60 पारी (1999)

बाबर आजम अब ऐसे प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने किसी एक कैलेंडर ईयर में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हो. पाकिस्तान के लिए यह रिकॉर्ड पहले मोहम्मद युसूफ के नाम था, जिन्होंने 2006 के कैलैंडर ईयर में 2435 रन बनाए थे. लेकिन बाबर आजम 2022 में 2584 रन बना चुके हैं. इस साल बाबर आजम के नाम कुल 8 शतक हैं, इनमें से 4 शतक टेस्ट में आए हैं. बाबर आजम के बाद दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के लिटन दास हैं, जिनके नाम 1921 रन हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement