scorecardresearch
 

T20 WC, India Vs Pakistan: कोहली से कान में क्या बात हुई? PAK पत्रकार के सवाल पर बाबर ने दिया ये जवाब

टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान की टीमें जब आमने-सामने थीं, तब विराट कोहली और बाबर आजम के बीच बातचीत हुई थी. अब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने बाबर आजम से उसी बातचीत को लेकर सवाल किया है.

Advertisement
X
Babar Azam, Virat Kohli
Babar Azam, Virat Kohli
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली को लेकर बाबर आजम ने दिया बयान
  • टी-20 वर्ल्डकप में हुई बातचीत के बारे में सवाल

T20 WC, India Vs Pakistan: टी-20 वर्ल्डकप के पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को दस विकेट से हराकर इतिहास रचा था. ये पहली बार था जब किसी वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने भारत को मात दी थी. लेकिन इस मैच के बाद एक खास बात भी हुई थी, जिसपर हर किसी का ध्यान गया था. वो था पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का भारत के उस वक्त के कैप्टन विराट कोहली के कान में हुई बातचीत.

Advertisement

अब बाबर आजम से उसी बातचीत के बारे में सवाल हुआ और पूछा गया कि विराट कोहली के साथ उन्होंने क्या बात की थी. जिसपर बाबर आजम ने जवाब दिया है कि जो बातचीत हुई, उसे में हर किसी के सामने बताना नहीं चाहूंगा.

पाकिस्तानी पत्रकार ने बाबर आजम से ये भी पूछना चाहा कि विराट कोहली को अभी दो फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया गया है, ऐसे में उसपर आप क्या कहना चाहेंगे. हालांकि, पाकिस्तानी टीम के मीडिया मैनेजर ने इसका जवाब नहीं देने दिया और बीच में ही टोका कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस सिर्फ वेस्टइंडीज़ सीरीज़ को लेकर हुई है. 

पाकिस्तान ने भारत को दस विकेट से हराया था

बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था, जबकि पाकिस्तान के लिए वर्ल्डकप काफी शानदार गया था. टीम इंडिया का पहला मुकाबला ही पाकिस्तान के साथ था, जिसमें उसे दस विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप में सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी और सुपर-12 राउंड से ही बाहर हो गई थी. जबकि पाकिस्तानी टीम ने टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल तक जगह बनाई थी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को मात दे दी थी. 

टी-20 वर्ल्डकप के उस मुकाबले में भारत ने 151/7 का स्कोर बनाया था, जबकि पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए 152 रन बना लिए थे. पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 68 रन, मोहम्मद रिजवान ने 79 रनों की पारी खेली थी. 


 

Advertisement
Advertisement