scorecardresearch
 

Babar Azam Virat Kohli: बाबर आजम को 98 रनों की जरूरत, तोड़ देंगे विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है. यहां दोनों टीम के बीच तीन वनडे की सीरीज होगी. पहला मैच बुधवार को मुल्तान में खेला जाएगा....

Advertisement
X
Virat Kohli and Babar Azam (Twitter)
Virat Kohli and Babar Azam (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोहली के नाम बतौर कप्तान 17 पारियो में हजार वनडे रन
  • बाबर आजम ने 12 पारियां में अब तक 902 रन बनाए

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने ही घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज खेलनी है. तीनों मैच मुल्तान में खेले जाएंगे. सीरीज का आगाज यानी पहला मैच 8 जून को खेला जाएगा. वेस्टइंडीज अपने नए कप्तान निकोलस पूरन की कप्तानी में इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

Advertisement

जबकि बाबर आजम के निशाने पर विराट कोहली का एक रिकॉर्ड होगा. दरअसल, बाबर आजम 98 रन बनाते ही बतौर कप्तान सबसे तेज एक हजार वनडे रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. इस मामले में कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. 

कोहली ने 2017 में बनाया था रिकॉर्ड

यह रिकॉर्ड अभी कोहली के नाम है, जिन्होंने बतौर कप्तान 17 वनडे पारियों में एक हजार रन बनाए थे. कोहली ने यह उपलब्धि 2017 में हासिल की थी. तब उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा था. जबकि बाबर आजम ने अब तक बतौर कप्तान सिर्फ 12 पारियां खेलीं, जिसमें 902 रन बनाए हैं. ऐसे में उनके पास अब भी 4 पारियों तक मौका है.

सबसे तेज एक हजार वनडे रन बनाने वाले कप्तान

  • विराट कोहली (भारत)   -   17 वनडे पारियों में (2017)
  • एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका)   -   18 वनडे पारियों में (2013)
  • केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)   -   20 वनडे पारियों में (2016)
  • एलेस्टर कुक (इंग्लैंड)   -   21 वनडे पारियों में (2012)
  • सौरव गांगुली (भारत)   -   22 वनडे पारियों में (2000)

31 सालों से पाकिस्तान में वनडे सीरीज नहीं जीती वेस्टइंडीज

Advertisement

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस बार अपने नए कप्तान निकोलस पूरन की अगुवाई में पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है. यहां पूरन अपनी कप्तानी में सीरीज जीतकर इतिहास रचना चाहेंगे. दरअसल, वेस्टइंडीज ने 31 सालों से पाकिस्तान में कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में यदि पूरन इस बार सीरीज जिताने में कामयाब होते हैं, तो यह एक ऐतिहासिक जीत होगी.

 

Advertisement
Advertisement