scorecardresearch
 

Babar Azam vs Shan Masood as Test Captain: बाबर आजम से 'फुस्स' तो शान मसूद निकले, देखें आंकड़े... पिछले 5 टेस्ट में पाकिस्तान की मिट्टी पलीद

Babar Azam vs Shan Masood: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम में टेस्ट फॉर्मेट में शान मसूद को कप्तानी दी गई तो उम्मीद थी कि इस फॉर्मेट में टीम का भला होगा, लेकिन फ‍िलहाल उनके कप्तानी के आंकड़े बाबर आजम से भी खराब हैं.

Advertisement
X
Babar azam vs Shan Masood Test Matches Stats, Records
Babar azam vs Shan Masood Test Matches Stats, Records

Babar Azam vs Shan Masood Test Matches Stats, Records: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के टेस्ट क्रिकेट में हालात खराब हैं. इसकी वजह है वह अपने से कमजोर बांग्लादेश से भी 0-2 से सीरीज हार गई है. बांग्लादेश ने अपने टेस्ट इत‍िहास में पाकिस्तान को सीरीज में सूपड़ा साफ किया ही, वहीं पहली बार इस फॉर्मेट में अपने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ कोई सीरीज जीती. ऐसे में बड़ा सवाल है कि ज‍िन शान मसूद को खूब 'शान' से टीम की कप्तानी दी गई. वह बतौर कप्तान 'फुस्स' साबित हुए हैं. 

Advertisement

खास बात यह है कि वह बाबर आजम से भी टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी के रिकॉर्ड के मामले में पिछड़ गए हैं. '14 द‍िसंबर,  2023...' यह वह तारीख थी, जब शान मसूद को बाबर आजम की जगह पर्थ में ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ टेस्ट कप्तानी संभालने का मौका मिला. शान तब से अब तक कुल 5 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी संभाल चुके हैं. इन सभी मैचों में पाकिस्तान को हार मिली है. 

पर्थ में बतौर कप्तान शान मसूद की पाकिस्तानी टीम को 360 रनों से हार मिली. फ‍िर सीरीज के दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को मेलबर्न में 79 रनों से हार मिली. इसी सीरीज के तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को कंगारू टीम से 8 विकेट से हार मिली. यानी अपने पहले ही कप्तानी टूर में शान मसूद को बेनो-काद‍िर ट्रॉफी ( Benaud-Qadir Trophy, 2023/24) में 3-0 से सूपड़ा साफ हुआ. इस सीरीज में शान मसूद ने 3 टेस्ट मैचों में 181 तो पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 3 मैचों में 126 रन बनाए. 

Advertisement

बांग्लादेश की सीरीज में भी सूपड़ा साफ 
बांग्लादेश के ख‍िलाफ 3 स‍ितंबर को संपन्न सीरीज में तो पाकिस्तान को 0-2 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. सीरीज के दोनों ही मैच रावल‍प‍िंडी में हुए. पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने मेजबान टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने पहली पारी 448/6 पर घोष‍ित की थी. जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाए.  इसके बाद पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 146 रन पर स‍िमट गई. इसके बाद बांग्लादेश ने 30 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. 

वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश ने शानदार खेल द‍िखाते हुए पाक‍िस्तान को 6 व‍िकेट से मात दी. इस तरह बांग्लादेशी टीम ने पहली बार पाकिस्तान को किसी टेस्ट सीरीज में श‍िकस्त दी. बांग्लादेश को 185 रनों का टारगेट मिला था. 

इस सीरीज की बात करें तो कप्तानी में शान मसूद तो नाकाम रहे ही, 2 मैचों में महज 26.25 के एवरेज से 105 रन बना सके. दूसरी ओर पूर्व कप्तान बाबर आजम 2 टेस्ट मैचों में 64 रन बना सके. 

कप्तानी में कौन बेहतर, बाबर या शान? 

पाकिस्तान के सबसे सफल टेस्ट कप्तान की बात की जाए तो इस ल‍िस्ट में सबसे टॉप पर म‍िस्बाह उल हक हैं. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 2010 से 2017 के बीच कुल 56 मैच खले, ज‍िनमें उन्होंने 26 मैच जिताए, वहीं 19 में हार मिली और 11 मैच ड्रॉ रहे. दूसरे नंबर पर इमरान खान है; ज‍िनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 48 टेस्ट मेचों में 14 में जीत दर्ज की. 8 में हार मिली तो 26 ड्रॉ रहे. 

Advertisement

बाबर आजम ज‍िनसे टेस्ट कप्तानी छीनी गई, उनका रिकॉर्ड शान मसूद की तुलना में फ‍िर भी बेहतर है. बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने 20 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. इनमें पाकिस्तान ने 10 टेस्ट मैच जीते हैं, 6 टेस्ट मैचों में हार मिली है, वहीं 4 ड्रॉ रहे हैं.  यानी एक बात तो साफ है कि ज‍िन बड़ी-बड़ी उम्मीदों से बाबर आजम की जगह शान मसूद को टेस्ट कप्तान के तौर पर लाया गया था, उसमें फि‍लहाल शान मसूद फुस्स  रहे हैं. 

शान मसूद का इंटरनेशनल कर‍ियर 
35 टेस्ट, 1883 रन, 28.53 एवरेज 
9 वनडे, 163 रन, 18.11 एवरेज 
19 टी20, 395 रन, 30.38 एवरेज 

बाबर आजम का इंटरनेशनल कर‍ियर 
54 टेस्ट, 3962 रन,  44.51 एवरेज
117 वनडे, 5729 रन, 56.72 एवरेज
123 टी20, 4145 रन, 41.03 एवरेज 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement