scorecardresearch
 

Babar Azam Vs Virat Kohli: बाबर आजम ने दो साल बाद खत्म किया शतक का सूखा, अब किंग कोहली की 71वीं सेंचुरी का इंतजार

बाबर आजम ने 2 साल के सूखे को खत्म करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची टेस्ट में शानदार शतक जमाया है. विराट कोहली हैं कि दो साल से किसी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा सके...

Advertisement
X
Babar azam and Virat kohli (Twitter)
Babar azam and Virat kohli (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची टेस्ट
  • बाबर आजम ने दूसरी पारी में शतक जमाया

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची टेस्ट में शानदार शतक जमाया है. इसी के साथ उन्होंने पिछले 2 साल से चले आ रहे शतक के सूखे को भी खत्म कर दिया है. जबकि दूसरी ओर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं कि उनका यह शतक का सूखा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है.

Advertisement

दरअसल, बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया से पहले अपना पिछला टेस्ट शतक बांग्लादेश के खिलाफ फरवरी 2020 में लगाया था. तब उन्होंने रावलपिंडी टेस्ट में 143 रन की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने अब अपना शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची टेस्ट में लगाया है.

वनडे और टी20 में शतक जमा चुके बाबर आजम

हालांकि, इन दोनों शतक के बीच बाबर ने वनडे और टी20 फॉर्मेट में शतक जमाए हैं. दोनों टेस्ट शतक के बीच बाबर ने वनडे में तीन और टी20 में एक शतक लगाया है. उन्होंने अब तक 39 टेस्ट में 6 शतक जमाए हैं. बाबर के नाम 83 वनडे में 14 और 73 टी20 में एक सेंचुरी है.

नवंबर 2019 के बाद कोहली शतक नहीं लग सके

वहीं, दूसरी ओर विराट कोहली ने अपना पिछला शतक नवंबर 2019 में लगाया था. संयोग की बात है कि कोहली ने भी बांग्लादेश के खिलाफ ही सेंचुरी लगाई थी. यह कोलकाता में खेला गया डे-नाइट टेस्ट था. तब कोहली ने 136 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद से अब तक कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक नहीं लगा सके हैं. इस बीच तीनों फॉर्मेट से उनकी कप्तानी जरूर चली गई. 

Advertisement

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. उन्होंने अब तक 70 शतक जमाए हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 100 शतक के साथ टॉप पर हैं, जबकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग 71 सेंचुरी के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं.

 

Advertisement
Advertisement