scorecardresearch
 

जूनियर ABD का हुआ जन्म, दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डीविलियर्स बने पापा

दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट कप्तान एबी डीविलियर्स और उनकी पत्नी डेनियल के घर बेटा हुआ है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. नवागंतुक बच्चे का नाम भी एबी ही रखा गया है.

Advertisement
X
एबी डीविलियर्स अपने बेटे और पत्नी के साथ
एबी डीविलियर्स अपने बेटे और पत्नी के साथ

दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट कप्तान एबी डीविलियर्स और उनकी पत्नी डेनियल के घर बेटा हुआ है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. नवागंतुक बच्चे का नाम भी एबी ही रखा गया है. बच्चे का जन्म बुधवार दोपहर को हुआ. जबकि ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी गुरुवार की सुबह दी गई.

Advertisement

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने डीविलियर्स और उनकी पत्नी की इस खुशी को सोशल साइट्स के जरिए प्रशंसकों से शेयर किया. इन तस्वीरों में डीविलियर्स और उनकी पत्नी अस्पताल के बिस्तर पर बच्चे के साथ दिख रहे हैं.

गौरतलब है कि डीविलियर्स ने बच्चे के जन्म होने की वजह से फिलहाल खेले जा रहे बांग्लादेश दौरे से नाम वापस ले लिया था.

डीविलियर्स के बच्चे की खबर सोशल साइट पर आते ही उनके प्रशंसकों ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी. एक प्रशंसक लिखते हैं, ‘जूनियर एबीडी का स्वागत है.’ एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, ‘नए बच्चे का नाम क्या रखा जाएगा. AB Baby या Baby AB.’

एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, ‘अगर टैलेंट जीन में मिलता है तो उम्मीद करती हूं कि यह बच्चा अगला सुपरमैन होगा.’

Advertisement

Advertisement
Advertisement