दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट कप्तान एबी डीविलियर्स और उनकी पत्नी डेनियल के घर बेटा हुआ है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. नवागंतुक बच्चे का नाम भी एबी ही रखा गया है. बच्चे का जन्म बुधवार दोपहर को हुआ. जबकि ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी गुरुवार की सुबह दी गई.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने डीविलियर्स और उनकी पत्नी की इस खुशी को सोशल साइट्स के जरिए प्रशंसकों से शेयर किया. इन तस्वीरों में डीविलियर्स और उनकी पत्नी अस्पताल के बिस्तर पर बच्चे के साथ दिख रहे हैं.
AB and Danielle de Villiers are delighted to announce the birth of their son, AB, on Wednesday afternoon. pic.twitter.com/ZaSJQmbN8M
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) July 23, 2015
गौरतलब है कि डीविलियर्स ने बच्चे के जन्म होने की वजह से फिलहाल खेले जा रहे बांग्लादेश दौरे से नाम वापस ले लिया था.
AB said: "We all feel very blessed and grateful. Mother and son are both doing well."
Congratulations to them both! pic.twitter.com/Nqrej9EFr8
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) July 23, 2015
डीविलियर्स के बच्चे की खबर सोशल साइट पर आते ही उनके प्रशंसकों ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी. एक प्रशंसक लिखते हैं, ‘जूनियर एबीडी का स्वागत है.’ एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, ‘नए बच्चे का नाम क्या रखा जाएगा. AB Baby या Baby AB.’
Congrats to AB de Villiers on becoming a father......what would be the little one called
AB Baby
or
Baby AB!
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) July 23, 2015
एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, ‘अगर टैलेंट जीन में मिलता है तो उम्मीद करती हूं कि यह बच्चा अगला सुपरमैन होगा.’
AB de Villiers & his wife become parents.
If talent really gets passed down via genes then expect this boy to grow into the next superman.
— Rashi Kakkar (@rashi_kakkar) July 22, 2015