इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में अभी तक वही टीम जीती है, जिस टीम के कप्तान के साथ बेबी लक फैक्टर रहा है. अब तक 6 कप्तान ऐसे हुए जिनकी कप्तानी में आईपीएल की ट्रॉफी उनके फ्रेंचाइजी के पास गई है. इसमें तीन कप्तान इंडियन और तीन विदेशी हैं. आईपीएल के 11 संस्करण तक कुछ ऐसा ही रहा है. आज आईपीएल-12 के फाइनल में भी बेबी लक फैक्टर चलेगा. क्योंकि आज जो दो टीमें भिड़ने वाली हैं, उनके कप्तान के साथ भी बेबी लक फैक्टर है.
आईपीएल सीजन-12 में मुंबई इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मुकाबला होना है. मुंबई इंडियन के कप्तान रोहित शर्मा की एक बेटी है, वहीं धोनी की भी एक बेटी है. अक्सर मैच के दौरान दोनों कप्तानों को बेटियों के साथ देखा गया है. इस तरह आईपीएल के इतिहास में बेबी लक का सिलिसला सीजन-12 में भी बरकरार रहने वाला है.शेन वार्न
आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी. इस बार की चैंपियन राजस्थान रायल्स की टीम थी. राजस्थान रायल्स ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था. राजस्थान रायल्स के कप्तान शेन वार्न थे. शेन वार्न की एक बेटी ब्रुक है. ब्रुक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
शेन वार्न
एडम गिलक्रिस्ट
2009 में आईपीएल की ट्रॉफी डेक्कन चार्जर्स के पास गई थी. डेक्कन चार्जर्स ने रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. एडम गिलक्रिस्ट की अगुवाई में डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल का दूसरा सीजन जीता था. एडम गिलक्रिस्ट के तीन बेटे हैं रिसन, आर्ची व टेड और एक बेटी एनी जीन है.
एडम गिलक्रिस्ट
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार 2010 में जीती थी. उनकी अगुवाई में तीन बार चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना दावा ठोक चुकी है. धोनी की शादी जुलाई 2010 में हुई थी. उनकी एक बेटी है. बेटी जीवा हर बड़े मैच में उनके साथ होती है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी जीवा छाई रहती है.
महेंद्र सिंह धोनाी
गौतम गंभीर
2012 और 2014 के आईपीएल ट्रॉफी पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने कब्जा जमाया था. दोनों बार केकेआर गौतम गंभीर की कप्तानी में ही जीती थी. 2012 में गौतम गंभीर की अगुवाई में केकेआर ने सीएसके को हराया था, जबकि 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब को मात दी थी. गंभीर की दो बेटियां हैं, आजीन (aazeen) और अनायजा (anaiza).
गौतम गंभीर
रोहित शर्मा
2013, 2015 और 2017 में आईपीएल मुंबई इंडियंस के नाम रहा. तीनों बार मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा रहे. 2013 और 2015 में मुंबई इंडियंस ने सीएसके को हराया था, जबकि 2017 में राइजिंग पुणे को हराया था. रोहित की एक बेटी है. बेबी समायरा (Samaira) के साथ रोहित अक्सर इंस्टाग्राम पर फोटो डालते रहते हैं.
रोहित शर्मा
डेविड वार्नर
डेविड वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल जीता था. सनराइजर्स ने रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू को फाइनल में हराया था. डेविड वार्नर की दो बेटियां हैं. पहली बेटी Ivy Mae Warner का जन्म 2014 में उनकी शादी से पहले हुआ था. दूसरा बेटी Indi Rae Warner का जन्म 2016 में हुआ था.
डेविड वार्नर