scorecardresearch
 

रणजी मैच में तन्मय के हेलमेट पर लगी गेंद, मैदान में मचा हड़कंप

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज की मौत के बाद हालात ये हो गए हैं कि मैदान पर छोटा सा हादसा भी डरा जाता है. मंगलवार को कानपुर में रणजी मैच के दौरान ऐसा ही हुआ.

Advertisement
X
Tanmay shrivastava
Tanmay shrivastava

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज की मौत के बाद हालात ये हो गए हैं कि मैदान पर छोटा सा हादसा भी डरा जाता है. मंगलवार को कानपुर में रणजी मैच के दौरान ऐसा ही हुआ. उत्तर प्रदेश के सलामी बल्लेबाज तन्मय श्रीवास्तव हेलमेट लगाकर पिच के पास फील्डिंग कर रहे थे, इसी दौरान एक तेज शॉट उनके हेलमेट पर लगा. घटना से खिलाड़ियों और अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए.

Advertisement

बाद में तन्मय पारी का आगाज करने भी नहीं उतरे. यूपीसीए के प्रवक्ता एए खान तालिब ने बताया, 'मुंबई की टीम जब कल बल्लेबाजी कर रही थी तब तन्मय करीबी फील्डर के रूप में खड़े थे. उन्होंने हेलमेट पहन रखा था लेकिन एक तेज शॉट उनके हेलमेट को छूकर निकल गया.' उन्होंने बताया कि तन्मय के हेलमेट पर गेंद लगते ही मैदान में हड़कंप मच गया. उन्हें चोट नहीं लगी थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया की घटना को ध्यान में रखते हुए उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया और जांच की गई. जांच में साफ हो गया कि उनके सिर में चोट नहीं लगी है.

याद रहे कि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की पिछले महीने सिर में लगे बाउंसर के कारण मौत हो गई थी. इसके बाद जब उत्तर प्रदेश की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो तन्मय पारी की शुरूआत करने के लिये नहीं आए. तालिब का कहना है कि तन्मय पूरी तरह से ठीक है. उन्हें चोट नहीं लगी है . उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने कहा कि खतरे की कोई बात नहीं है और तन्मय बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे.

Advertisement
Advertisement