फिलिप ह्यूज की मौत सालों तक क्रिकेट जगत को परेशान करती रहेगी लेकिन न्यूसाउथ वेल्स क्रिकेट संघ ने इस त्रासदी से निपटने का तरीका खोजते हुए उस गेंद को ही नष्ट कर दिया है जो पिछले साल एससीजी में शेल्फील्ड शील्ड मैच के दौरान इस युवा सलामी बल्लेबाज की मौत का कारण बनी थी लेकिन उस पिच को रिटायर नहीं किया गया है. तब पिच को रिटायर किए जाने की भी चर्चा हुई थी लेकिन फैसला यह किया गया कि इस सत्र में उसपर कोई मैच नहीं खेले जाएंगे.
पच्चीस वर्षीय ह्यूज की सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच मैच के दौरान सीन एबॉट की बाउंसर सिर में लगने के दो दिन बाद 27 नवंबर को मौत हो गई थी.
उस गेंद के बारे में पूछने पर न्यूसाउथ वेल्स क्रिकेट संघ के अधिकारी ने बताया कि इस गेंद को नष्ट किया जा चुका है.
संघ के मीडिया मैनेजर जोडी हाकिंस ने बताया, ‘उस दिन इस्तेमाल की गई गेंद को नष्ट कर दिया गया है. यह संवेदनशील मुद्दा था. हम ऐसी कोई चीज नहीं छोड़ना चाहते थे जिससे किसी को पीड़ा हो. क्रिकेट न्यूसाउथ वेल्स ने सामूहिक तौर पर यह फैसला किया था. अगर अब आप मुझसे पूछोगे कि इसे कैसे नष्ट किया गया तो मैं आपको नहीं बता पाउंगा. मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि गेंद को दोबारा नहीं देखा जा सकता.’
इसके अलावा जिस पिच पर खेलते हुए ह्यूज को चोट लगी थी उसे भी सत्र में दोबारा इस्तेमाल नहीं किया गया. हाकिंस ने बताया, ‘एससीजी पर जिस पिच पर वह घटना घटी थी उस पर सत्र में और कोई मैच नहीं होंगे. पिच पर एक भी मैच (फर्स्ट क्लास या इंटरनेशनल) नहीं हुआ.’ उन्होंने कहा, ‘हालांकि फैसला किया गया है कि अगले सत्र से पिच पर दोबारा मैच कराए जाएंगे.’