India vs Bangladesh Test: भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 513 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में मेजबान बांग्लादेश टीम ने मैच में चौथे दिन (17 दिसंबर) का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 272 रन बना दिए हैं. अब उसे 241 रनों की और जरूरत है.
जबकि मैच के पांचवें यानी आखिरी दिन भारतीय टीम को जीत के लिए बांग्लादेश के सिर्फ 4 खिलाड़ियों को शिकार बनाना है. मगर मैच में चौथे दिन का खेल बेहद रोमांचक रहा, जिसमें बांग्लादेश टीम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने शानदार खेल दिखाया है.
कोहली की गलती, पंत ने की तुरंत भरपाई
चौथे दिन एक ऐसा भी पल आया था, जब विराट कोहली से एक बड़ी गलती हो गई थी. मगर इसकी भरपाई विकेटकीपर ऋषभ पंत ने तुरंत ही कर दी और टीम इंडिया को बड़ा नुकसान नहीं झेलना पड़ा. दरअसल, स्पिल में फील्डिंग के दौरान एक कैच आया था, जिसे कोहली लपक नहीं सके और ये कैच छूट गया था. मगर तुरंत ही पंत ने डाइव लगाते हुए उस कैच को लपक लिया.
यह वाकया मैच के 47वें ओवर की पहली बॉल पर हुआ. तेज गेंदबाज उमेश यादव की बाहर जाती हुई बॉल पर बाएं हाथ के बल्लेबाज नजमुल हुसैन बल्ला लगाया, तो बॉल किनारा लेकर फर्स्ट स्लिप की ओर गई. वहां खड़े कोहली बॉल को कैच नहीं कर सके. बॉल उनके हाथ से लगकर विकेटकीपर की ओर गई.
Rishabh pant saved Virat from trolling,
— 💙✧♡ABHI♡✧💙 (@hitman_Rohit_07) December 17, 2022
Great reflex by Pant pic.twitter.com/yq2r0hxxbz
इस कैच का वीडियो हुआ वायरल
उसी दौरान विकेटकीपर ऋषभ पंत ने डाइव लगाकर अपने बाएं हाथ से कैच लपक लिया. इस तरह कोहली की गलती की भरपाई, तुरंत ही पंत ने कर दी. यदि ये कैच छूट जाता, तो बड़ा नुकसान हो सकता था, क्योंकि बांग्लादेश ने 124 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप कर ली थी. इस तरह नजमुल हुसैन 156 बॉल पर 67 रन बनाकर आउट हुए.
कोहली के कैच छोड़ने और तुरंत ही पंत के इस कैच को लपकने का शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स ने भी पंत की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने वीडियो शेयर कर पोस्ट में लिखा, 'ऋषभ पंत ने कोहली को ट्रोलिंग से बचा लिया. पंत ने शानदार कैच लपका.'