scorecardresearch
 

19 साल बाद बांग्लादेश क्रिकेट ने ग्रीनिज से मतभेद सुलझाया

गॉर्डन ग्रीनिज के साथ मतभेदों को पीछे छोड़ते हुए उनके लिए ढाका में स्वागत समारोह की मेजबानी की.

Advertisement
X
गॉर्डन ग्रीनिज (ट्विटर)
गॉर्डन ग्रीनिज (ट्विटर)

Advertisement

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम के पूर्व कोच और वेस्टइंडीज के दिग्गज गॉर्डन ग्रीनिज के साथ मतभेदों को पीछे छोड़ते हुए उनके लिए ढाका में स्वागत समारोह की मेजबानी की.

1997 में आईसीसी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली टीम के खिलाड़ी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. ग्रीनिज के कोच रहते टीम ने अप्रत्याशित सफलता हासिल की थी, जिसके बाद उन्हें बांग्लादेश की मानद नागरिकता भी दी गई थी.

लेकिन ग्रीनिज ने बांग्लादेश को टेस्ट दर्जा देने का विरोध किया था, क्योंकि वह मानते थे कि यह जल्दबाजी में उठाया गया कदम है. इसके बाद बोर्ड के अधिकारियों से उनके संबंध बिगड़ गए. बोर्ड से विवाद के बाद 1999 में ग्रीनिज को कोच पद से हटा दिया गया.

ग्रीनिज ने कहा, ‘टीम से अलग होना निराशाजनक था, मैं बांग्लादेश टीम से साथ और अधिक समय तक जुड़ा रहना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है, लेकिन ऐसी चीजें होती हैं.’

Advertisement

इस मौके पर पूर्व खिलाड़ियों ने ग्रीनिज के साथ बिताए समय को याद किया. ग्रीनिज ने कहा, ' मैंने बांग्लादेश से जुड़ी यादों को संजोये रखा है. अब जब हम दोबारा मिले हैं, मैं ईमानदारी से उम्मीद करता हूं कि हम उसी रिश्ते को फिर से कायम कर सकते हैं.’

Advertisement
Advertisement