बांग्लादेश ने भारत को तीसरे वूमेन्स टी20 मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया है. गुरुवार (13 जुलाई) को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने मेजबान टीम को जीतने के लिए 103 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 10 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस हार के चलते भारतीय टीम बांग्लादेश का तीन टी20 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाई. हालांकि टीम इंडिया 2-1 से टी20 सीरीज जीतने में कामयाब रही.
बांग्लादेशी टीम की जीत में शमीमा सुल्ताना की अहम भूमिका रही. शमीमा ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल थे. इसके अलावा निगार सुल्ताना (14) और सुल्ताना खातून (12) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. भारत ओर से देविका वैद्य और मीनू मणि ने दो-दो विकेट हासिल किए.
Bangladesh win the 3rd T20I by 4 wickets.
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 13, 2023
Congratulations to #TeamIndia on winning the T20I series 2️⃣-1️⃣ 👏👏
Details - https://t.co/oQCRpGtQu9 pic.twitter.com/o6h4TtqYJD
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही. शेफाली और मंधाना की सलामी जोड़ी एक बार फिर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने में विफल रही, जिससे छह ओवरों में टीम का स्कोर दो विकेट पर 27 रन हो गया. जेमिमा रोड्रिग्स (26 गेंदों में 28 रन) और हरमनप्रीत ने तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी निभाकर पारी आगे बढ़ाई. लेकिन लेग स्पिनर शोर्ना अख्तर ने रोड्रिग्स की पारी खत्म कर इस भागीदारी को तोड़ा.
भारत ने 11 रनों पर खोए 6 विकेट
रोड्रिग्स ने अपनी पारी के दौरान सकारात्मक जज्बा दिखाया और स्पिनरों के खिलाफ अपने पैरों का अच्छा इस्तेमाल किया. हरमनप्रीत के 17वें ओवर में स्टंप आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरते रहे, जिससे भारतीय बल्लेबाज बाउंड्री नहीं लगा सकीं. अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी क्रम चरमराने से भारत ने 11 रनों के अंदर छह विकेट गंवा दिए. नतीजा ये हुआ कि भारतीय टीम 9 विकेट गंवाकर 102 रन ही बना सकी.
भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 41 गेंद में 40 रन बनाए. बाग्लादेश की ओर से लेग स्पिनर राबिया खान ने बांग्लादेश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, उन्होंने चार ओवरों में 16 रन देकर तीन विकेट झटके. ऑफ स्पिनर सुल्ताना खातून ने पावरप्ले में प्रभावित किया, उन्होंने शेफाली वर्मा (11 रन) और स्मृति मंधाना (01) की सलामी जोड़ी को आउट किया. मारूफा अख्तर ने भी दो विकेट हासिल किए.
बांग्लादेश दौरे पर अब होंगे वनडे मुकाबले
बांग्लादेश दौरे पर अब भारत को तीन मैचों की ओडीआई सीरीज खेलनी है. बांग्लादेश दौरे के साथ ही भारतीय महिला टीम का बिजी शेड्यूल शुरू हो चुका है. अगले छह महीनों में टीम इंडिया न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का भी दौरा करेगी. वहीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया मल्टी फॉर्मेट में टेस्ट खेलेगी. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के भी सभी मैच शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेले जाने हैं.
भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा, 2023
16 जुलाई, पहला वनडे एसबीएनसीएस, मीरपुर सुबह 9:00 बजे
19 जुलाई, दूसरा वनडे एसबीएनसीएस, मीरपुर सुबह 9:00 बजे
22-जुलाई, तीसरा वनडे एसबीएनसीएस, मीरपुर सुबह 9:00 बजे