scorecardresearch
 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अराफात और तस्किन के लिए रो पड़े बांग्लादेश के कप्तान मुर्तजा

अपने बयान के दौरान मुर्तजा की आवाज में भारीपन और कंपकपाहट को साफ महसूस किया जा सकता था. उन्हें संवाददाताओं से बात करने के बाद कमरे से बाहर निकलते हुए आंसू पोंछते भी देखा गया था.

Advertisement
X
तस्किन अहमद के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोए मशरफे मुर्तजा
तस्किन अहमद के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोए मशरफे मुर्तजा

बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा रविवार को गेंदबाज तस्किन अहमद और अराफात सनी के बारे में बात करते वक्त रो पड़े. गौरतलब है कि ICC ने शनिवार को दोनों गेंदबाजों को भारत में जारी वर्ल्ड टी-20 के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी के आरोप में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया है.

Advertisement

ICC के फैसले का समर्थन करेंगे
तस्किन, अराफात की संदिग्ध गेंदबाजी की रिपोर्ट के बाद बांग्लादेश प्रबंधन इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि वे ICC के इस नियम को लागू करेंगे, लेकिन इससे टीम को एक बड़ा झटका लगा है. बांग्लादेश की टीम ने इस फैसले के खिलाफ उचित कदम उठाने हेतु चर्चा के लिए शनिवार को एक बैठक की, लेकिन टीम प्रबंधन के सुझाव के तहत सभी ने ICC के इस फैसले का समर्थन करने का निर्णय लिया.

बोर्ड करेगा ICC से बात
मुर्तजा ने कहा, 'कुछ प्रक्रिया है, जिसका हम पालन करेंगे. हम जो भी कहना चाहते हैं, वो बीसीबी से कहेंगे. बोर्ड कोई फैसला लेगा और आईसीसी से बातचीत करेगा.' कप्तान ने कहा कि नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान तस्किन की गेंदबाजी कहीं से भी अवैध साबित नहीं होती. उन्होंने इस मैच के दौरान एक भी बाउंसर नहीं मारा.

Advertisement

पीसी में ही रो पड़े मुर्तजा
अपने बयान के दौरान मुर्तजा की आवाज में भारीपन और कंपकपाहट को साफ महसूस किया जा सकता था. उन्हें संवाददाताओं से बात करने के बाद कमरे से बाहर निकलते हुए आंसू पोंछते भी देखा गया था.

Advertisement
Advertisement