scorecardresearch
 

Ind Vs Ban T20 WC: ‘भारत वर्ल्ड कप जीतने आया है, हम नहीं...’, मैच से पहले बांग्लादेशी कप्तान का चैलेंज

भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को मैच खेला जाना है. दोनों टीमें एडिलेड मैदान में आमने-सामने होंगी, मैच से पहले ही टीमों के बीच जुबानी जंग तेज़ हो गई है.

Advertisement
X
शाकिब अल हसन (File Pic)
शाकिब अल हसन (File Pic)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाना है. एडिलेड में होने वाले इस मैच में भारत की जंग बांग्लादेश से होगी. मैच से पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है और कहा है कि टीम इंडिया उलटफेर झेलने के लिए तैयार रहे. 

शाकिब अल हसन ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उन्होंने कहा कि भारत यहां पर वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से आया है, हम यहां इस इरादे से नहीं हैं. ऐसे में अगर हम भारत को हरा देते हैं, तो यह एक बड़ा उलटफेर होगा. इसलिए हमारा पूरा फोकस उलटफेर पर ही है. 

Advertisement

क्लिक करें: ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड? भारत को सेमीफाइनल में कौन मिलेगा, कन्फ्यूज कर रहा है गणित!

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं होगा जब बांग्लादेश किसी वर्ल्ड कप में भारत के लिए खतरे की घंटी बन रहा होगा. 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बाहर करने में बांग्लादेश का ही हाथ था, जब उसने सचिन-द्रविड़-गांगुली-धोनी जैसे दिग्गजों से भरी टीम को हरा दिया था. 

सुपर-12 में अबतक का सफर

अगर इस टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो टीम इंडिया का यह चौथा मैच है. भारत ने अभी तक सुपर-12 स्टेज में पाकिस्तान, नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका का सामना किया है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान-नीदरलैंड्स को हराया है, जबकि साउथ अफ्रीका से उसे मात मिली है. 

बांग्लादेश ने भी अभी तक इस वर्ल्ड कप में 3 मैच खेले हैं और 2 में उसे जीत मिली है. बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे को मात दी है, जबकि साउथ अफ्रीका से उसे हार झेलनी पड़ी है. हालांकि, उसके दो मुश्किल मैच यानी भारत और पाकिस्तान अभी बाकी हैं. 

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की प्वाइंट टेबल में भारत-बांग्लादेश अभी एक ही जैसे प्वाइंट के साथ हैं, हस दोनों के नेट-रनरेट में अंतर है. ऐसे में अगर बांग्लादेश कोई उलटफेर करने में कामयाब रहता है, तो टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो सकती है.

Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का स्क्वॉड 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), नूरुल हसन, अफीफ हुसैन, इबादत हुसैन, हसन महमूद, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, नजमुल हुसैन शंतो, शोरिफुल इस्लाम, सौम्य सरकार, मोसादिक हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, यासिर अली चौधरी.

स्टैंडबाय प्लेयर्स: मोहम्मद सैफुद्दीन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, सब्बीर रहमान.


 

Advertisement
Advertisement