scorecardresearch
 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने COVID-19 के कारण BPL 2020 को रद्द किया

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने कोविड-19 महामारी के लगातार बढ़ने के कारण इस साल होने वाली बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) को रद्द कर दिया है.

Advertisement
X
BCB logo. (Image courtesy BCB)
BCB logo. (Image courtesy BCB)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने इस फैसले की घोषणा की
  • कोविड-19 महामारी के लगातार बढ़ने के कारण ये कदम उठाया
  • बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) की शुरुआत 2012 में हुई थी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने कोविड-19 महामारी के लगातार बढ़ने के कारण इस साल होने वाली बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) को रद्द कर दिया है. बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने इस फैसले की घोषणा की.

Advertisement

नजमुल ने ढाका में शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में तीन टीमों के बीच खेले जाने वाले 50 ओवरों के टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘इस साल बीपीएल नहीं होगा. अगले साल देखते हैं. हम कोई मैच नहीं छोड़ना चाहते हैं, लेकिन सब कुछ परिस्थितियों पर निर्भर करता है.’

उन्होंने कहा कि विदेशी क्रिकेटरों की भागीदारी तथा संचालन और क्रियान्वयन से जुड़े अन्य मामलों के कारण यह फैसला किया गया.

नजमुल ने कहा, ‘जब भी बीपीएल की बात होती है तो विदेशी क्रिकेटरों की जरूरत पर चर्चा होती है. इसके अलावा मैचों के आयोजन का मामला भी है. अगर हम यह बांग्लादेश में कर सकते हैं तो फिर हमें कोई आपत्ति नहीं है.’

बीसीबी प्रमुख ने विदेशी सरजमीं पर टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना से भी इनकार किया जैसे कि IPL इस बार UAE में खेला जा रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह (विदेशों में टूर्नामेंट का आयोजन) आसान होगा. ब्रिटेन और आईपीएल के लिए यूएई में जैव सुरक्षित वातावरण तैयार किया गया है और यह सभी के लिए संभव नहीं है. हमारे लिए इतनी अधिक धनराशि खर्च करना असंभव है.’

Advertisement
Advertisement