बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज शब्बीर रहमान पर आरोप है कि उन्होंने एक मैच के दौरान क्रिकेट फैंन की जमकर पिटाई की है. ये मामला पिछले सप्ताह राजशाही डिविजनल नेशनल क्रिकेट लीग के मैच के दूसरे दिन हुआ.
क्रिकइंफो के मुताबिक, इनिंग्स ब्रेक के दौरान एक शख्स ने शब्बीर की तरफ देखकर शोर मचाया. शब्बीर ने मैच के बीच में बाहर जाने के लिए अंपायर से इजाजत मांगी जो उन्हें दे दी गई. इसके बाद वो शख्स को मारने के लिए साइट स्क्रीन के पीछे गए.
जानकारी के मुताबिक, ये घटना रिजर्व अंपायर के सामने हुई जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत मैच रेफरी से की. मैच रेफरी ने फिर बांग्लादेश क्रिकेट संचालन समिति के अध्यक्ष अकरम खान से इसकी शिकायत की. अकरम ने इसे बोर्ड की अनुशासन समिति को सौंप दिया है.
स्मिथ का बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले टेस्ट इतिहास के पहले बल्लेबाज बने
इस घटना के बाद बीसीबी के अनुशासनिक समिति के उपाध्यक्ष शेख सोहेल ने कहा कि बोर्ड खिलाड़ियों के इस तरह के व्यवहार को लेकर सतर्क है और पिछले हफ्ते हुए इस वारदात पर उनकी नजर है. उन्होंने कहा कि शब्बीर रहमान अगर दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि बोर्ड खिलाड़ियों के इस तरह के व्यवहार को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा. शब्बीर ने अगर गलती है तो उनके ऊपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. घटना के तुरंत बाद हमने शब्बीर को बुलाया और उनसे बात की है. फिलहाल मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है.
भारत के खिलाफ अगुवाई करेंगे डुप्लेसिस, स्टेन भी अफ्रीकी टीम में
सब्बीर को इससे पहले भी कई बार अपने व्यवहार के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा है. उन पर साल 2016 में बीसीबी ने 14 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया था. 26 साल के मोहम्मद सब्बीर रहमान ने बांग्लादेश के लिए 10 टेस्ट (480 रन), 46 वनडे (985 रन) और 33 टी-20 (745 रन) मैच खेले हैं.