scorecardresearch
 

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मैनेजर ने भारत के खिलाफ टेस्ट से पहले दिया इस्तीफा

भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट से पूर्व सोमवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मैनेजर खालिद महमूद ने पारिवारिक कारणों का हवाला देकर पद से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट से पूर्व सोमवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मैनेजर खालिद महमूद ने पारिवारिक कारणों का हवाला देकर पद से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement

बांग्लादेश के एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र ‘प्रोथोम आलो’ ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के हवाले से कहा कि महमूद ने अपना इस्तीफा बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी को रविवार को ईमेल से भेजा.

बीसीबी की क्रिकेट संचालन समिति के प्रमुख नैमूर रहमान ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर महमूद के साथ चर्चा की जाएगी. पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेटर महमूद मध्यम तेज गेंदबाज और मध्यक्रम के बल्लेबाज थे. उन्होंने 1998 से 2006 तक टीम का प्रतिनिधित्व किया और 2003 से 2004 तक टीम की अगुआई भी की.

इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement