scorecardresearch
 

बांग्लादेशी क्रिकेटर रूबेल हुसैन को यौन उत्पीड़न मामले में बरी किया गया

बांग्लादेश की कोर्ट ने नेशनल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रूबेल हुसैन को यौन उत्पीड़न के मामले में बरी कर दिया. फिल्म एक्ट्रेस नाजनीन अख्तर हैप्पी ने हुसैन के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था.

Advertisement
X
File Photo: बांग्लादेशी क्रिकेटर रूबेल हुसैन
File Photo: बांग्लादेशी क्रिकेटर रूबेल हुसैन

बांग्लादेश की कोर्ट ने नेशनल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रूबेल हुसैन को यौन उत्पीड़न के मामले में बरी कर दिया. फिल्म एक्ट्रेस नाजनीन अख्तर हैप्पी ने हुसैन के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था.

Advertisement

पुलिस ने महिला और बच्चों से जुड़ी पंचाट को जो रिपोर्ट सौंपी थी उसमें हुसैन के खिलाफ लगे आरोपों का कोई सबूत नहीं मिला था. पंचाट से इस रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया और साथ ही हैप्पी की इसे अस्वीकार्य करने संबंधी याचिका भी खारिज कर दी. इस दौरान दोनों कोर्ट में मौजूद थे.

हैप्पी के वकील तुहीन हवलादेर ने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेंगे. हैप्पी ने कहा था कि हुसैन और उसके बीच पिछले साल 9 महीने तक रिश्ता था लेकिन इस क्रिकेटर ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. इस एक्ट्रेस ने उसके खिलाफ दिसंबर में मामला दर्ज कराते हुए शादी का झूठा वादा करके फंसाने का आरोप लगाया था.

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement