'उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है और हमारे लिए दांव पर सबकुछ लगा है...' ऐसा कहना है टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का. बांग्लादेश के खिलाफ जारी वनडे सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया को रविवार को दूसरा मैच खेलना है.
'थोड़ा ज्यादा सजग रहना होगा'
इस मैच से पहले रोहित ने कहा, 'उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है और भारत के लिए दांव पर सबकुछ लगा है. हम जो भी करेंगे उसमें हमें थोड़ा ज्यादा सजग रहना होगा. हमें उनकी धरती पर उनसे ऐसे ही खेल की उम्मीद थी. लेकिन यह कोई बहाना नहीं हो सकता. प्रोफेशनल क्रिकेटर होने के नाते हमें विरोधी टीम की मजबूती और कमजोरियां पता होनी चाहिए. हम दूसरे मैच के लिए पहले से बेहतर तरीके से तैयार हैं.'
'उनके बल्लेबाज हम पर हावी हो गए थे'
पहले मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 63 रन बनाने वाले रोहित ने कहा, 'विकेट पहले मैच जैसा ही दिख रहा है. अमूमन यहां का विकेट पूरे समय एक जैसा ही रहता है. रणनीति के तौर पर हमें यह समझने की जरूरत है कि पहले मैच में हमने क्या गलतियां की. शुरू में विकेट लेना अहम है जिस पर हम ध्यान देंगे. शुरू में विकेट लेने से आप दबाव बना देते हो और पहले मैच में हम ऐसा नहीं कर पाए.' उन्होंने कहा, 'उनके बल्लेबाज हमारे गेंदबाजों पर हावी हो गए थे. अगर हम शुरू में विकेट हासिल करते हैं तो इससे लय गड़बड़ाएगी और रनरेट धीमा पड़ेगा. हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं और उम्मीद है कि वे कल अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'
'पूरी तरह से अलग होगी ये टीम इंडिया'
उन्होंने कहा, 'अपनी रणनीति पर कायम रहना अहम है. हम जानते हैं कि पहले मैच में क्या गड़बड़ी हुई. जब हम दूसरा वनडे खेलने के लिए उतरेंगे तो इस पर विचार करेंगे. यह पूरी तरह से अलग टीम इंडिया होगी, पहले मैच में भी हमने अपनी तरफ से बेस्ट किया था लेकिन चीजें हमारे मुताबिक नहीं रहीं.' रोहित ने कहा, 'उम्मीद है कि अपनी रणनीति पर अमल करने में हम सफल रहेंगे और चीजें हमारे अनुकूल होंगी.'
'हम 300 से ज्यादा टारगेट हासिल करने में नंबर-1'
लंबी साझेदारियों के अभाव और बल्लेबाजों के गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट होने से भारत को हार का सामना करना पड़ा लेकिन रोहित ने कहा कि भारतीय टीम 300 से अधिक के टारगेट को हासिल करने में सक्षम है. उन्होंने कहा, 'अगर आप रिकॉर्ड देखो तो भारत इकलौती टीम है जिसने सबसे अधिक बार 300 से अधिक का लक्ष्य हासिल किया है. जब 300 से अधिक लक्ष्य को हासिल करने की बात आती है तो भारत उसमें नंबर एक है. यह एक वाकया था जबकि हमने बीच में तेजी से विकेट गंवाए.'
'विकेट बचाना जरूरी था'
रोहित ने कहा, 'जब आप बड़े टारगेट का पीछा करते हो तो आपको विकेट बचाए रखने और लय बनाए रखने की जरूरत पड़ती हैं हम लय हासिल नहीं कर पाए जिसके कारण हम बड़े अंतर से हारे. साझेदारियां निभाना हमेशा अहम होता है और हम ऐसा नहीं कर पाए थे.'