खेल के मैदान पर जश्न मनाने के अलग-अलग तरीके लगातार चर्चा में रहे हैं. श्रीलंका में चल रही टी-20 ट्राई सीरीज के दौरान बांग्लादेश के धुरंधर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम न सिर्फ अपनी मैच जिताऊ पारी की वजह से, बल्कि नागिन डांस के लिए भी सुर्खियों में हैं.
ट्राई सीरीज: मुश्फिकुर-लिटन की बदौलत बांग्लादेश की रिकॉर्ड जीत
अंतिम ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी. स्ट्राइक पर मुश्फिकुर मौजूद थे. उन्होंने बिना किसी परेशानी के ये रन बना डाले. श्रीलंका पर इस ऐतिहासिक जीत के बाद रहीम ने गेंदबाज थिसारा परेरा के करीब पहुंचकर बड़े ही आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया. इतनी ही नहीं, वह मैदान पर ही नागिन डांस करने लगे. सोशल मीडिया में उनका यह डांस वायरल हो चुका है.
Advertisement
दरअसल, शनिवार रात बांग्लादेश ने टी-20 ट्राई सीरीज का अपना दूसरा मैच मुश्फिकुर(नाबाद 72 रन) और लिटन दास (43) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 5 विकेट से जीता. प्रेमदासा स्टेडियम में बांग्लादेश ने 215 रनों का बड़ा लक्ष्य 2 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया.
सफलतापूर्वक लक्ष्य के पीछा करने की बात करें, तो बांग्लादेश ने अपनी रिकॉर्ड जीत हासिल की. वैसे टी-20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह चौथी सबसे बड़ी जीत रही.
टी-20 इंटरनेशनल में सफलतापूर्वक लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड
1. ऑस्ट्रेलियाः 245/5 रन - विरुद्ध न्यूजीलैंड, 2018
2. वेस्टइंडीज : 236/6 रन- विरुद्ध साउथ अफ्रीका, 2015
3. इंग्लैंड : 230/8 रन- विरुद्ध साउथ अफ्रीका, 2016
4. बांग्लादेश : 215/5 रन- विरुद्ध श्रीलंका, 2018
इससे पहले लिटन दास ने 19 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली और तमीम इकबाल (47) के साथ 74 रनों की पार्टनरशिप कर शानदार शुरुआत दी थी. लिटन की धमाकेदार पारी में 5 छक्के रहे. इसके बाद मुश्फिकुर रहीम ने 35 गेंदों में नाबाद 72 रनों की पारी खेल कर बांग्लादेश को जीत दिला दी.