scorecardresearch
 

टीम इंडिया की आपत्तिजनक तस्वीर छापने वाले बांग्लादेशी अखबार को मांगनी पड़ी माफी

बांग्लादेशी अखबार ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की आपत्तिजनक तस्वीर छापने पर खेद जताया है. अखबार 'प्रथम अलो' ने वनडे सीरीज में टीम इंडिया की हार पर एक विवादित तस्वीर छापकर भारतीय क्रिकेटरों का मजाक उड़ाया था.

Advertisement
X
Team India Ad
Team India Ad

बांग्लादेशी अखबार ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की आपत्तिजनक तस्वीर छापने पर खेद जताया है. अखबार 'प्रोथम आलो' ने वनडे सीरीज में टीम इंडिया की हार पर एक विवादित तस्वीर छापकर भारतीय क्रिकेटरों का मजाक उड़ाया था.

Advertisement

इस तस्वीर में भारत के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, रोहित शर्मा, श‍िखर धवन, अंजिक्य रहाणे और आर अश्व‍िन की एक तस्वीर छापी है, जिसमें इन सभी भारतीय क्रिकेटरों का आधा सिर मुंडा हुआ दिखाया गया था.

इन भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीर के ऊपर बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को हाथ में कटर लिए दिखाया गया है. मुस्तफिजुर ने टीम इंडिया के खिलाफ जबरदस्त बॉलिंग करते हुए तीन वनडे मैचों में 13 विकेट लिए थे.

इस बैनर पर लिखा हुआ है-
टाइगर स्टेशनरी
मेड इन बांग्लादेश, मुस्तफिजुर कटर स्टेडियम मार्केट, मीरपुर, ढाका में उपलब्ध है.
आमरा व्वयहार कोरेछी, अपनाराउ करुन (हमने इस्तेमाल किया आप भी करें.)

Advertisement
Advertisement