बांग्लादेशी अखबार ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की आपत्तिजनक तस्वीर छापने पर खेद जताया है. अखबार 'प्रोथम आलो' ने वनडे सीरीज में टीम इंडिया की हार पर एक विवादित तस्वीर छापकर भारतीय क्रिकेटरों का मजाक उड़ाया था.
इस तस्वीर में भारत के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंजिक्य रहाणे और आर अश्विन की एक तस्वीर छापी है, जिसमें इन सभी भारतीय क्रिकेटरों का आधा सिर मुंडा हुआ दिखाया गया था.
इन भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीर के ऊपर बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को हाथ में कटर लिए दिखाया गया है. मुस्तफिजुर ने टीम इंडिया के खिलाफ जबरदस्त बॉलिंग करते हुए तीन वनडे मैचों में 13 विकेट लिए थे.
इस बैनर पर लिखा हुआ है-