बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) की वापसी हो रही है. यह टूर्नामेंट कोरोना के बीच पहली बार खेला जाएगा. इससे पहले यह लीग 2019 में हुई थी. अब नया सीजन 21 जनवरी से 18 फरवरी के बीच खेला जाएगा. इस बार यह टूर्नामेंट आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले शुरू कराया जा रहा है.
BCCI द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक अगर कोरोना की स्थिति काबू में रहती है तो 7 और 8 फरवरी को मेगा ऑक्शन कराया जा सकता है. यदि ऐसा होता है, तो तब तक बीपीएल का करीब आधा सीजन हो जाएगा. ऐसे में इस लीग में चमकते सितारों पर आईपीएल में भी पैसा बरस सकता है.
27 दिसंबर को होगी नीलामी
बांग्लादेश बोर्ड ने सभी 6 टीमों को एक बांग्लादेशी और 3 विदेशी खिलाड़ियों को ड्राफ्ट के अलावा साइन करने की मंजूरी दी है. इसके अलावा टीमें ड्राफ्ट के जरिए 10 देशी और 3 विदेशियों प्लेयर्स को ड्राफ्ट कर सकता हैं. यह ड्राफ्ट (नीलामी) 27 दिसंबर को ढाका में होगी.
लीग से पहले होगी बांग्लादेश-न्यूजीलैंड सीरीज
बीपीएल के गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन इस्माइल हैदर मलिक ने कहा कि टूर्नामेंट को लेकर थोड़ी असमंजस्य की स्थिति हुई थी. हम पहले यह पक्का करना चाहते थे कि कोरोना के बीच बांग्लादेश टीम न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल पाएगी या नहीं. अब जब यह तय हो गई है, तो हमने बीपीएल की भी तैयारी कर ली है. बता दें कि बांग्लादेश को न्यूजीलैंड दौरे पर एक जनवरी और 9 जनवरी से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद 21 जनवरी से बीपीएल स्टार्ट हो जाएगी.
तीन वेन्यू पर होंगे बीपीएल के सभी मैच
न्यूजीलैंड दौरे के बाद बांग्लादेश टीम 14 या 15 जनवरी को वतन वापस लौट आएगी. इसके बाद उन्हें कुछ दिन टूर्नामेंट की तैयारी का समय मिल जाएगा. बीपीएल के सभी मैच तीन वेन्यू ढाका, सिलहट और चटगांव पर होंगे. चैम्पियन टीम को इस बार 111,100 डॉलर (करीब 83,86,466 रुपए) मिलेंगे. वहीं, उपविजेता टीम को 55,555 डॉलर (करीब 41,93,610 रुपए) मिलेंगे.