बांग्लादेश सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया की हार को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की दौड़ से बाहर करने के लिए टीम इंडिया जानबूझकर बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज हार गई.
बुधवार को खत्म हुई सीरीज टीम इंडिया ने 1-2 से गंवा दी. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सरफराज नवाज तो एक टीवी शो पर ऐसा कह भी चुके हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ बांग्लादेश की पहली जीत के बाद कहा था कि भारत की इस हार के पीछे बहुत बड़ी साजिश है.
उन्होंने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान को बाहर करने के लिए भारत बांग्लादेश के खिलाफ हो रहा है. इस सीरीज के बाद जारी वनडे रैंकिंग में बांग्लादेश 7वें पायदान पर पहुंच गया है और पाकिस्तान 9वें स्थान पर है.
भारत पर निर्भर ही क्यों हुआ PAK?
2017 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टॉप की 8 टीमें खेलेंगी. हालांकि सरफराज इस बात को भूल रहे हैं कि पाकिस्तान की इस हालत का जिम्मेदार वो खुद है. बांग्लादेश ने अपने होमग्राउंड पर भारत को 2-1 से हराने से पहले पाकिस्तान का वाइटवॉश किया था. तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को धो डाला था. इसके बाद से ही पाकिस्तान के ऊपर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.