टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को भारत और बांग्लादेश का मैच हुआ. एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में जाकर 5 रनों से जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 184 का स्कोर बनाया था, लेकिन बाद में बारिश ने मैच में बाधा डाली. एक वक्त पर ऐसा लग रहा था शायद भारत यह मैच हार भी सकता है, लेकिन फिर मैच में बारिश आई और खेल पूरी तरह बदल गया.
बारिश से पहले बरसे थे लिटन दास
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 का स्कोर बनाया. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाबाद 64 रनों की बदौलत यह स्कोर बन पाया. विराट कोहली के अलावा केएल राहुल के 50 रन और सूर्यकुमार यादव के ताबड़तोड़ 30 रनों के योगदान को भी नहीं भूला जा सकता है. एक वक्त पर लगा था कि स्कोर 170 से कम रह जाएगा, लेकिन कोहली-अश्विन ने आखिरी 2-3 ओवर्स में रन बटोर ही लिए.
क्लिक करें: 'यही हमारी कहानी रही है...', भारत से हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन का छलका दर्द
बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हुई तो लिटन दास और नजमुल हुसैन ओपनिंग करने आए, यहां बांग्लादेश ने कुछ ऐसा किया जिससे टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई. शुरुआती 7 ओवर में बिना विकेट खोए 66 रन बना दिए गए और भारतीय बॉलर्स की हालत खराब हुई. इस कमाल की बल्लेबाजी का श्रेय लिटन दास को गया, जिन्होंने सिर्फ 21 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी.
‘इंद्रदेव’ ने बांग्लादेश को हराया...!
बारिश काफी देर हुई जिसकी वजह से लक्ष्य को घटा दिया गया. बारिश रुकने के बाद बांग्लादेश का असली टारगेट 16 ओवर में 151 रन कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद पूरा मैच ही पलट गया. जो बांग्लादेश ब्रेक से पहले 7 ओवर में बिना किसी विकेट के 66 के स्कोर पर था, देखते ही देखते उसकी विकेटों की झड़ी लग गई. अर्शदीप सिंह की अगुवाई में हार्दिक पंड्या और अन्य बॉलर्स ने बांग्लादेश पर ऐसा दबाव बनाया कि वह उबर नहीं पाया.
बांग्लादेश के विकेट ऐसे गिरते गए
पहला विकेट- 68 (लिटन दास)
दूसरा विकेट- 84 (नजमुल हसन)
तीसरा विकेट- 99 (आफिफ हुसैन)
चौथा विकेट- 100 (शाकिब अल हसन)
पांचवां विकेट- 102 (यासिर अली)
छठा विकेट- 108 (मुसद्दक हुसैन)