scorecardresearch
 

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा बांग्लादेश

2016 का अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप बांग्लादेश में खेला जाएगा. अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप अगले साल 22 जनवरी से 14 फरवरी के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
X
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद

2016 का अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप बांग्लादेश में खेला जाएगा. मंगलवार को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने इसकी मेजबानी बांग्लादेश को सौंपे जाने की पुष्टि कर दी. अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप अगले साल 22 जनवरी से 14 फरवरी के बीच खेला जाएगा.

Advertisement

आईसीसी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘आईसीसी अगले साल होने वाले यू-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी बांग्लादेश को सौंपे जाने की पुष्टि करता है.’

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘आईसीसी के इस निर्णय के तहत अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अपनी सरकार के साथ सुरक्षा बंदोबस्त के लिए सुरक्षा योजना तैयार करेगा और आईसीसी के सुरक्षा सलाहकारों को अपने सुरक्षा इंतजामात से संतुष्ट करेगा.’

आईसीसी ने इसके अलावा 2016-2023 के बीच सर्वोच्च वरीयता हासिल करने वाली टेस्ट टीम और आईसीसी की पुरुष एवं महिला टीमों की पुरस्कार राशि के लिए अतिरिक्त 6.5 करोड़ डॉलर की राशि को भी मंजूरी दे दी.

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement